Multibagger Shares: मिडकैप आईटी कंपनी साएंट लिमिटेड (Cyient ltd) ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 350% से भी अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 1,680 रुपये के भाव पर बंद हुए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की मानें तो इस आईटी कंपनी के शेयरों में जारी तेजी जल्द रुकने वाली नहीं है। ब्रोकरेज ने एक हालिया रिपोर्ट में साएंट लिमिटेड की रेटिंग और इसका टारगेट प्राइस दोनों बढ़ाया है।
