Get App

Multibagger Shares: इस IT कंपनी ने 3 साल में दिया 4 गुना रिटर्न, अभी 60% और चढ़ सकता है शेयर

Multibagger Shares: मिडकैप आईटी कंपनी साएंट लिमिटेड (Cyient ltd) ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 350% से भी अधिक की तेजी आई है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की मानें तो इस आईटी कंपनी के शेयरों में जारी तेजी जल्द रुकने वाली नहीं है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 11:24 PM
Multibagger Shares: इस IT कंपनी ने 3 साल में दिया 4 गुना रिटर्न, अभी 60% और चढ़ सकता है शेयर
मॉर्गन स्टैनली ने Cyient की रेटिंग 'इक्वल वेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है

Multibagger Shares: मिडकैप आईटी कंपनी साएंट लिमिटेड (Cyient ltd) ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 350% से भी अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 1,680 रुपये के भाव पर बंद हुए। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की मानें तो इस आईटी कंपनी के शेयरों में जारी तेजी जल्द रुकने वाली नहीं है। ब्रोकरेज ने एक हालिया रिपोर्ट में साएंट लिमिटेड की रेटिंग और इसका टारगेट प्राइस दोनों बढ़ाया है।

मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में Cyient के स्टॉक की रेटिंग 'इक्वल वेट' से बढ़ाकर 'ओवरवेट' कर दी है। ओवरवेट रेटिंग का मतलब है कि ब्रोकरेज को इस स्टॉक का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स और इंडस्ट्री के औसत प्रदर्शन से बेहतर रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली ने साएंट लिमिटेड के शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,500 रुपये था।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा कि इस स्टॉक के बुल केस में करीब 2,700 रुपये तक जाने की उम्मीद है, जो इसके मौजूदा भाव से करीब 60 फीसदी अधिक है। हालांकि ब्रोकरेज ने इसके साथ ही बीयर केस में इस स्टॉक के 1,035 रुपये तक आने का भी अनुमान जताया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें