Multibagger Shares: बस 3 साल में 45 गुना से ज्यादा का मुनाफा देनी वाली जेनसॉल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) के शेयर एक बार फिर फोकस में हैं। कंपनी को बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) गुजरात मे 450 करोड़ रुपये का एक अहम आर्डर मिला है। हालांकि इसके बावजूद कंपनी के शेयर सोमवार 11 मार्च को 7.67% लुढ़ककर 935 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार में तो यह करीब 10 फीसदी तक गिर गया था। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं।