Multibagger Shares: शेयर बाजार की दुनिया में ऐसी कई छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। हालांकि इसके बावजूद बहुत सारे निवेशक इन शेयरों के बारे में नहीं जानते हैं। ऐसी ही एक कंपनी है, मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड (Magellanic Cloud Ltd)। पिछले 8 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 40,000 पर्सेंट से भी अधिक का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान लोगों के लगाए 1 लाख रुपये की वैल्यू 4 करोड़ रुपये से अधिक हो गई।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर्स और कंसल्टिंग के क्षेत्र में कारोबार करने वाली मैगेलैनिक क्लाउड लिमिटेड के शेयर मंगलवार 3 अक्टूबर को बीएसई पर 0.99 फीसदी गिरकर 438.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 8 साल पहले, 22 जनवरी 2015 को इसके शेयर बीएसई पर महज 1 रुपये के प्रभावी भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह इस शेयर की कीमतों में तब से अबतक करीब 43,755% का रिटर्न दिया है।
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से करीब 8 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 43,755% बढ़कर करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपये हो गई होती।
वहीं अगर किसी निवेशक ने उस वक्त सिर्फ 25 हजार रुपये भी इस शेयर में लगाए होते और आज तक उन्हें निकाला नहीं होता, तो आज उसके 25,000 रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये हो गई होती और वह शख्स करोड़पति होता।
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो, जून तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 80 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 10 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 57 फीसदी बढ़कर 137 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।