Multibagger Shares: शेयर बाजार में कई ऐसी छोटी-छोटी कंपनियां है, जिन्होंने महज कुछ सालों में ही अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बना दिया है। प्राइम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Prime Industries Ltd) ऐसी ही एक कंपनी है। एडिबल ऑयल सेक्टर में कारोबार करने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप महज 209.83 करोड़ रुपये है। पिछले 5 सालों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयरों की कीमत महज 60 पैसा से बढ़कर 134 रुपये पर पहुंच गई।
