Credit Cards

Multibagger Stock: इस एसएमई ने एक महीने में ही 200% से अधिक बढ़ा दी पूंजी, पिछले साल दिसंबर में हुआ था लिस्ट, आपने लगाए हैं पैसे?

Multibagger Stock: दिग्गज एसएमई की घरेलू मार्केट में पिछले महीने एंट्री हुई थी। एक महीने में ही इसने निवेशकों की जमकर चांदी कराई है। इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी 200 फीसदी से अधिक बढ़ाई है। आईपीओ को भी निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 2:28 PM
Story continues below Advertisement
आईपीओ निवेशकों को Baheti Recycling के शेयर 45 रुपये में जारी हुए थे और अब तक यह 140 रुपये की ऊंचाई छू चुका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: एलुमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी Baheti Recycling Industries के शेयरों की पिछले महीने घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। महज एक महीने में ही इसने आईपीओ निवेशकों की पूंजी तीन गुने से अधिक बढ़ाया है। इसके शेयर पिछले साल 8 दिसंबर 2022 को NSE -SME पर लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 45 रुपये में जारी हुए थे और अब तक यह 140 रुपये की ऊंचाई छू चुका है। इसका मतलब हुआ कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी इस हाई लेवल पर 211 फीसदी बढ़ी थी। फिलहाल प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह 123 रुपये के भाव (Baheti Recycling Share Price) पर है। इसके शेयरों का रिकॉर्ड निचला स्तर 90 रुपये है।

    Baheti Recycling IPO को मिला था दमदार रिस्पांस

    बहेसी रिसाइकलिंग का 12.42 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 नवंबर से 30 नवंबर 2022 के बीच खुला था। कंपनी के शेयर 45 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। 8 दिसंबर को लिस्टिंग के दिन यह 114 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। लिस्टिंग के दिन यह 120 रुपये के भाव पर खुला था और 126 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था।


    Sigachi Industries Share Price: दो दिन में 30% उछले शेयर, इस कारण जमकर हो रही खरीदारी

    इसके आईपीओ को निवेशकों को दमदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 347.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 435.65 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का आरक्षित हिस्सा 259.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के लिए प्राइस 45 रुपये और लॉट साइज 3 हजार शेयरों का था।

    Baheti Recycling के बारे में डिटेल्स

    बहेती रिसाइकलिंग एलुमिनियम के कबाड़ को रिसाइकल करती है। इसके अलावा यह एलुमिनियम, पीतल, तांबा और जस्ते के कबाड़ की भी ट्रेडिंग करती है। इसके ग्राहक आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील इंडिया, टाटा स्टील, मिंडा कॉरपोरेशन, सिग्मा इलेक्ट्रिक, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। इसका कारोबार देश के 12 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के अलावा जापान, कनाडा, अमेरिका, चीन, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और ताइवान जैसे देशों में भी फैला है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।