Sigachi Industries Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Sigachi Industries के शेयर दो कारोबारी दिनों में 30 फीसदी मजबूत हुए हैं। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 6 जनवरी को तो यह 20 फीसदी उछला था जो नवंबर 2021 के बाद से सबसे शानदार तेजी थी। आज 9 जनवरी को इंट्रा-डे में यह 9 फीसदी उछलकर 359 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके शेयरों में तेजी की अहम वजह कल बोर्ड की होने वाली बैठक है जिसमें फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। सिगाची के शेयर अभी प्रॉफिट बुकिंग के चलते थोड़ा नरम होकर 4.02 फीसदी की तेजी के साथ 342.60 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1,053.24 करोड़ रुपये है।
क्या है Sigachi Industries की योजना
बोर्ड कल कंपनी के फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। इस प्रस्ताव के तहत बोर्ड प्रमोटर्स और नॉन-प्रमोटर्स को प्रीफरेंशियल आधार पर कंवर्टिबल वारंट्स या इक्विटी जारी कर फंड जुटाने की योजना तैयार की गई है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे नियामकीय मंजूरी की जरूरत होगी।
163 रुपये के भाव पर जारी हुए थे शेयर
सिगाची का आईपीओ 1 नवंबर-3 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। 125 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था और लिस्टिंग के दिन 603.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ था यानी पहले ही दिन आईपीओ निवेशकों की पूंजी 270 फीसदी से अधिक बढ़ गई। इसके शेयर 163 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।
सिगाची माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बनाती है जिसका इस्तेमाल फार्मा, फूड, बेवरेज, कॉस्मेटिक और पेंट इंडस्ट्रीज में होता है। इसका सबसे अधिक इस्तेमाल विटामिन सप्लीमेंट्स और टैबलेट बनाने में होता है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2022 में 71.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 77.22 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 10.89 करोड़ रुपये से उछलकर 11.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।