Layoff News: छंटनी का कोहराम अभी तक थम नहीं रहा है। अब इनवेस्टमेंट बैंकिंग, सिक्योरिटीज और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म Goldman Sachs Group में भी छंटनी की तलवार लटक रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किल आर्थिक माहौल में बुधवार से हजारों एंप्लॉयीज को ग्रुप से बाहर निकाला जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक इसके तहत 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी हो सकती है। हालांकि कितने एंप्लॉयीज को बाहर निकाला जाएगा, इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है।
कोरोना के टाइम जमकर हायरिंग, अब फायरिंग
जब कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ था तो उस समय गोल्डमैन ने जमकर हायरिंग की थी। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसमें 49100 एंप्लॉयीज काम करते हैं। अब तीन हजार से अधिक को लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि छंटनी का यह प्रोसेस आर्थिक चोट के चलते लिया जा रहा है।
छंटनी का किस पर पड़ेगा असर
गोल्डमैन ने छंटनी का जो फैसला किया है, उसका फैसला अधिकतर डिविजन्स पर पड़ेगा। हालांकि सबसे अधिक झटका गोल्डमैन के इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई पर पड़ेगा। वैश्विक स्तर पर भारी उतार-चढ़ाव के चलते पिछले साल कारोबारी सौदे बुरी तरह प्रभावित हुए और इसका असर इंस्टीट्यूशनल बैंक्स पर दिखा। इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई के अलावा गोल्डमैन के कंज्यूमर बिजनेस पर भी छंटनी की मार पड़ेगा। इसका कंज्यूमर बिजनेस घाटे में चल रहा है जिसके चलते छंटनी का फैसला लिया गया है।