Credit Cards

Layoff News: नहीं थम रही छंटनी की मार, Goldman Sachs से अब एंप्लॉयीज की होगी फायरिंग

Lay-off News: छंटनी का कोहराम अभी तक थम नहीं रहा है। अब इनवेस्टमेंट बैंकिंग, सिक्योरिटीज और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म Goldman Sachs Group में भी छंटनी की तलवार लटक रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किल आर्थिक माहौल में बुधवार से हजारों एंप्लॉयीज को ग्रुप से बाहर निकाला जाएगा

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
Goldman Sachs ने छंटनी का जो फैसला किया है, उसका फैसला अधिकतर डिविजन्स पर पड़ेगा।

Layoff News: छंटनी का कोहराम अभी तक थम नहीं रहा है। अब इनवेस्टमेंट बैंकिंग, सिक्योरिटीज और इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म Goldman Sachs Group में भी छंटनी की तलवार लटक रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुश्किल आर्थिक माहौल में बुधवार से हजारों एंप्लॉयीज को ग्रुप से बाहर निकाला जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के दावे के मुताबिक इसके तहत 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी हो सकती है। हालांकि कितने एंप्लॉयीज को बाहर निकाला जाएगा, इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है।

Layoff News: वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म Vimeo के 11% एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, नई जॉब खोजने में मदद करेंगी भारतीय मूल की सीईओ

कोरोना के टाइम जमकर हायरिंग, अब फायरिंग

जब कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ था तो उस समय गोल्डमैन ने जमकर हायरिंग की थी। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इसमें 49100 एंप्लॉयीज काम करते हैं। अब तीन हजार से अधिक को लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू हो रही है। माना जा रहा है कि छंटनी का यह प्रोसेस आर्थिक चोट के चलते लिया जा रहा है।

Amazon का 18,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, जानिए कौन सी डिवीजंस पर होगा असर


छंटनी का किस पर पड़ेगा असर

गोल्डमैन ने छंटनी का जो फैसला किया है, उसका फैसला अधिकतर डिविजन्स पर पड़ेगा। हालांकि सबसे अधिक झटका गोल्डमैन के इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई पर पड़ेगा। वैश्विक स्तर पर भारी उतार-चढ़ाव के चलते पिछले साल कारोबारी सौदे बुरी तरह प्रभावित हुए और इसका असर इंस्टीट्यूशनल बैंक्स पर दिखा। इनवेस्टमेंट बैंकिंग इकाई के अलावा गोल्डमैन के कंज्यूमर बिजनेस पर भी छंटनी की मार पड़ेगा। इसका कंज्यूमर बिजनेस घाटे में चल रहा है जिसके चलते छंटनी का फैसला लिया गया है।

Job Loss: हीरे की फीकी चमक ने बढ़ाई दिक्कतें, सूरत में 20000 की गई नौकरी, 2008 जैसी मंदी की आशंका ने डराया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।