Credit Cards

Layoff News: वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म Vimeo के 11% एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, नई जॉब खोजने में मदद करेंगी भारतीय मूल की सीईओ

Layoff News: तकनीकी कंपनियों में इस समय कर्मियों को छंटनी के बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म विमेओ (Vimeo) ने ऐलान किया है कि वह अपने 11 फीसदी कर्मियों को बाहर निकालेगी। कंपनी की सीईओ अंजली सूद ने कर्मियों से कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है

अपडेटेड Jan 05, 2023 पर 5:59 PM
Story continues below Advertisement
अंजलि के मुताबिक छंटनी के बाद ग्रोथ और मुनाफे को लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी।

Layoff News: तकनीकी कंपनियों में इस समय कर्मियों को छंटनी के बुरे दौर का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका की वीडियो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म विमेओ (Vimeo) ने ऐलान किया है कि वह अपने 11 फीसदी कर्मियों को बाहर निकालेगी। कंपनी की सीईओ अंजली सूद ने कर्मियों से कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था लेकिन कंपनी की सफलता के लिए यह बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं है कि कंपनी ने पहली बार छंटनी का फैसला किया है। पिछले साल जुलाई में इसने 6 फीसदी कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। हालांकि जुलाई में छंटनी के बाद भी जियोपॉलिटिकल विवाद के लंबे खिंचने, बढ़ती ब्याज दरें और वैश्विक मंदी की आशंका के चलते कंपनी पटरी पर नहीं आई।

Amazon का 18,000 से ज्यादा एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान, जानिए कौन सी डिवीजंस पर होगा असर

अंजलि ने बताई मानवता की जरूरत

अंजलि ने कंपनी के एंप्लॉयीज को एक मैसेज लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि हम सभी कंपनी को सिंप्लीफाई करने के लिए अधिक फोकस वाली स्ट्रैटजी अपना रहे हैं और यह कोशिश टीम के साइज और कंपोजिशन में दिखना चाहिए। अंजलि के मुताबिक छंटनी के बाद ग्रोथ और मुनाफे को लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होगी।


अंजलि का दावा है कि इस छंटनी से कंपनी के भविष्य पर पूरा नियंत्रण कंपनी का ही रहेगा, ना कि बाजार की परिस्थितियों पर। उन्होंने कर्मियों को भेजे गए अपने संदेश को लिंक्डइन पर साझा किया है और बाहर निकाले जाने वाले कर्मियों के लिए दुख जताया है। हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस समय सबसे जरूरी चीज मानवता है।

मानवता की जरूरत का क्या है मतलब

अंजलि ने लिंक्डइन पर जो पोस्ट डाली है, उसमें उन्होंने लिखा है कि इस समय सबसे जरूरी चीज मानवता है। उन्होंने लिखा कि जिन कर्मियों की छंटनी होगी, उनमें से हर एक को अगली जॉब दिलाने में मदद करने के लिए अपने पूरे नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगी। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि अगर कहीं वैकेंसी है तो उन्हें vimeotalent@vimeo.com पर डिटेल्स भेजी जाए। अंजलि को Vimeo का सीईओ जुलाई 2017 में बनाया गया था। पहले इसे यूट्यूब का विकल्प माना जाता था जिसे अंजलि ने नया रूप दे दिया और अब इस प्लेटफॉर्म पर कंपनियां वीडियो क्रिएट करती हैं और टूल्स साझा करती हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।