Adani Power Share Price : Adani Group की एक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसका नाम है Adani Power। यह शेयर इस साल अब तक 305 फीसदी चढ़ चुका है। इसका मतलब है कि अगर साल की शुरुआत में आपने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता तो आपका पैसा बढ़कर 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता।
23 अगस्त को शुरुआती कारोबार में अडानी पावर का शेयर 4 फीसदी चढ़कर 428.20 रुपये पर पहुंच गया था। यह इस शेयर का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। लेकिन, बाद में इसमें गिरावट आ गई। 12:35 बजे इसका भाव 4.99 फीसदी गिकर 410.90 रुपये चल रहा था।
अडानी पावर ने डीबी पावर के थर्मल पावर एसेट का अधिग्रहण किया है। इस डील के लिए डीबी पावर की एंटरप्राइज वैल्यू 7,017 करोड़ रुपये लगाई गई। अडानी पावर ने कहा है कि इस डील से उसे छत्तीसगढ़ में थर्मल पावर सेक्टर में अपना ऑपरेशन बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी ने कहा है कि CCI के एप्रूवल के बाद यह डील पूरी होगी। इसके अलावा कुछ दूसरे नियामकों के एप्रूवल की भी जरूरत पड़ सकती है। इस बीच पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान इसने करीब 41 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स में इस दौरान 6 फीसदी तेजी आई है।
पिछले छह महीने में अडानी पावर का रिटर्न 227 फीसदी रहा है। शेयरों में आई जबर्दस्त तेजी की वजह जून तिमाही के अडानी पावर के शानदार नतीजे हैं। इस दौरान कंपनी का टैक्स बाद कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 17 गुना बढ़कर 4,780 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहली की समान अवधि में इसका पीएटी 278 करोड़ रुपये था।
जून तिमाही में कंपनी का Ebitda साल दर साल आधार पर 227 फीसदी बढ़कर 7,506 करोड़ रुपये हो गया। इसमें पहली की अवधि में इनकम रिकॉग्निशन, इम्प्रूव्ड टैरिफ रियलाइजेशन और चेंज इन सेल्स मिक्स का हाथ रहा। कंपनी ने कहा कि सरकार ने पावर सेक्टर में मजबूती के लिए कई कदम उठाए हैं।
चॉयस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया ने कहा कि अडानी पावर के शेयरों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस शेयर में तेजी का ट्रेंड है। चार्ट पैटर्न पर इसमें आगे तेजी दिख रही है। जिन निवेशकों के पास यह शेयर पहले से है, वे इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। शॉर्ट टर्म में इसका टारगेट 475 रुपये है।