Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 9868% चढ़ा शेयर, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़

Algoquant Fintech Share Return: एल्गोक्वांट फिनटेक ने दिसंबर 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर की घोषणा की थी। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 49.84 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 5.22 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 11:21 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 9868% चढ़ा शेयर, ₹1 लाख के बन गए ₹1 करोड़
Algoquant Fintech का शेयर BSE पर 7 मार्च 2025 को 905.10 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: 5 साल पहले एक फिनटेक सॉल्यूशंस प्रोवाइडर के शेयर की कीमत 10 रुपये भी नहीं थी। शेयर कौड़ियों के भाव पर मिल रहा था। लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। कीमत 900 रुपये के लेवल पर पहुंच चुकी है। केवल 2 साल में शेयर 176 प्रतिशत मजबूत हो चुका है और मार्केट कैप 1400 करोड़ रुपये हो गया है। हम बात कर रहे हैं गुजरात की कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक की।

BSE के डेटा के मुताबिक, एल्गोक्वांट फिनटेक का शेयर एक साल में 11 प्रतिशत नीचे आया है। वहीं केवल एक सप्ताह में 6 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

5 साल में Algoquant Fintech से 9868 प्रतिशत रिटर्न

एल्गोक्वांट फिनटेक का शेयर BSE पर 7 मार्च 2025 को 905.10 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 6 मार्च 2020 को शेयर 9.08 रुपये पर था। इस बीच रिटर्न बना 9868 प्रतिशत। इस रिटर्न के बेसिस पर कैलकुलेशन से सामने आता है शेयर में 5 साल पहले लगाए गए 25000 रुपये आज की तारीख में लगभग 25 लाख रुपये हो गए होंगे, लेकिन तभी जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश लगभग 50 लाख रुपये और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 1 करोड़ रुपये बन चुका होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें