Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 1163% का तगड़ा रिटर्न, Q2 में कंपनी ने पेश किए मजबूत नतीजे

Q2FY25 में Apollo Micro Systems ने 84.38 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की, जो Q2FY24 में ₹87 करोड़ की तुलना में ₹161 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी के EBITDA (अन्य आय को छोड़कर) में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई, जो Q2FY25 में 77.73 फीसदी बढ़कर ₹33 करोड़ हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 8:40 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 1163% का तगड़ा रिटर्न, Q2 में कंपनी ने पेश किए मजबूत नतीजे
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: डिफेंस और स्पेस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 0.15 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 100.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। भारत सरकार ने डिफेंस इंपोर्ट को कम करने और घरेलू खरीद को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, जिसके चलते स्थानीय कंपनियों को मजबूत ऑर्डर मिले हैं। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है।

अक्टूबर में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में हाल ही में आई गिरावट के बीच यह शेयर अपने ₹161 के हाई से करीब 37 फीसदी टूट चुका है। हालांकि, निवेशकों ने कंपनी के हाल ही में जारी सितंबर तिमाही के नतीजों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे पिछले पांच कारोबारी दिनों में शेयर में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

Apollo Micro Systems का Q2 में शानदार प्रदर्शन

Q2FY25 में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने 84.38 फीसदी की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की, जो Q2FY24 में ₹87 करोड़ की तुलना में ₹161 करोड़ तक पहुंच गई। कंपनी के EBITDA (अन्य आय को छोड़कर) में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखी गई, जो Q2FY25 में 77.73 फीसदी बढ़कर ₹33 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹18 करोड़ था। Q2FY25 में इसका PAT बढ़कर 15.7 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY24 में 7 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें