Multibagger Stock: डिफेंस और स्पेस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 29 अक्टूबर को 0.15 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 100.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। भारत सरकार ने डिफेंस इंपोर्ट को कम करने और घरेलू खरीद को बढ़ावा देने पर जोर दिया है, जिसके चलते स्थानीय कंपनियों को मजबूत ऑर्डर मिले हैं। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला है।
