Ashish Kacholia Portfolio : दिग्गज निवेश आशीष कचोलिया ने वीनस पाइप्स एंड ट्यूब के 4 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। यह 1.97 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कोचोलिया ने 750 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर कंपनी में निवेश किया है। इस खबर के चलते आज बुधवार को कंपनी के शेयरों में दमदार रैली आई है। इस समय वीनस पाइप्स एंड ट्यूब के शेयर NSE पर 7.26 फीसदी की रैली के साथ 838.35 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस तेजी के साथ शेयर अपने 52 वीक हाई पर भी पहुंच गया है।
