Multibagger Stocks: पांच साल में 5200 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाला यानी निवेशकों का पैसा 53 गुना के करीब बढ़ाने वाला बीएलएस इंटरनेशनल को ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने भी खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है। इसके चलते वीजा सर्विस मुहैया कराने वाली बीएलएस इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछल गए लेकिन अभी भी यह रिकॉर्ड हाई से 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। आज एनसई पर यह 2.50 फीसदी के उछाल के साथ 387.50 रुपये (BLS International Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.46 फीसदी उछलकर 394.90 रुपये पर पहुंच गया था।