Multibagger Stock: घरेलू मार्केट में आज कमजोरी रही और BSE Sensex करीब आधा फीसदी टूट गया। वहीं दूसरी तरफ दिग्गज बेवरेज कंपनी रैडिको खेतान (Radico Khaitan) के शेयर 1.96 फीसदी चढ़कर बीएसई पर 1123.55 रुपये (Radico Khaitan Share Price) पर बंद हुआ है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि दिसंबर 2022 तिमाही के कमजोर नतीजे के चलते मार्केट एक्सपर्ट का आकलन है कि रैडिको खेतान के शेयर मौजूदा लेवल से करीब 20 फीसदी टूट सकते हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये (Radico Khaitan Target Price) पर फिक्स किया है। इसका फुल मार्केट कैप 15,018.92 करोड़ रुपये है। यह कंपनी 8PM व्हिस्की, मैजिक मोमेंट्स वर्व वोदका और व्हाईटहॉल व्हिस्की इत्यादि प्रोडक्ट की बिक्री करती है।
Radico Khaitan साबित हुआ है मल्टीबैगर
रैडिको खेतान के शेयर निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर साबित हुए हैं। 20 जून 2003 को यह महज 7.78 रुपये के भाव पर था जो अब 1123.55 रुपये के भाव में मिल रहा है। इसका मतलब हुआ कि 20 साल से भी कम समय में इसने 70 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिया है, महज 9 महीने में इसने 68 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पिछले साल 12 मई 2022 को यह 731.35 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी तो महज 9 महीने में यह 68 फीसदी चढ़कर 6 फरवरी 2023 को 1229.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा भाव है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई से अब तक 9 फीसदी टूट चुका है।
अभी 20% और टूट सकता है शेयर
रैडिको खेतान के लिए दिसंबर 2022 तिमाही अनुमान के मुकाबले कमजोर रही। दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट बिक्री सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ी जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 13 फीसदी था। इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 3.50 फीसदी टूटकर 12.2 फीसदी पर आ गया। इसका ईबीआईटीडीए 19 फीसदी गिर गया जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 8 फीसदी था। दिसंबर 2022 तिमाही कंपनी के लिए पांचवी कमजोर तिमाही रही।
ब्रोकरेज को कंपनी के प्रोडक्ट इनोवेशन की लय जारी रहने और लग्जरी पोर्टफोलियो की सफलता पर भरोसा है लेकिन खपत में ओवरऑल सुस्ती के चलते मिड-प्राइस सेग्मेंट में मांग सुस्त रह सकती है। लगातार मार्जिन मिस होने के चलते और रेगुलर पोर्टफोलियो के कमजोर प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 900 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।