Multibagger Share: शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न वाले स्टॉक्स की बात करें तो नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) भी पीछे नहीं हैं। ऐसे कई NBFC स्टॉक्स हैं, जो मल्टीबैगर बन चुके हैं। ऐसी ही एक NBFC है ध्रुव कैपिटल सर्विसेज। इसके शेयर ने पिछले 3 वर्षों में निवेशकों को 3300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। केवल 2 साल में शेयर की कीमत 483 प्रतिशत मजबूत हुई है। ध्रुव कैपिटल सर्विसेज पर्सनल और बिजनेस लोन्स की पेशकश करती है।