Credit Cards

Multibagger Stock: इस स्मॉल कैप ने 11 साल में 56000% से अधिक दिया रिटर्न, 1 रुपये के शेयर ने बना दिया करोड़पति, क्या आपके पास है?

Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर में देश के टॉप ब्रांड की मालकिन कंपनी के शेयर तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। निवेश को लेकर ब्रोकरेज की यह स्ट्रैटजी है

अपडेटेड Apr 07, 2023 पर 7:37 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Foods के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे। फिलहाल यह 56435 फीसदी ऊपर 565.35 रुपये पर है यानी कि महज 18 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों की पूंजी फटाफट एक करोड़ की पूंजी बन गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: एफएमसीजी सेक्टर में देश के जाने-माने ब्रांडों की मालकिन कंपनी हिंदुस्तान फूड्स (Hindustan Foods) के शेयर इस महीने यानी तीन कारोबारी दिनों में करीब 11 फीसदी ऊपर चढ़े हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने 56000 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 11 साल में महज 18 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है। हालांकि इस साल यह 9 फीसदी कमजोर हुआ है। फिलहाल हिंदुस्तान फूड्स के शेयर बीएसई पर 565.35 रुपये के भाव (Hindustan Foods Share Price) पर हैं। इसका फुल मार्केट कैप 6,373.91 करोड़ रुपये है।

    Adani Group Shares: अदाणी ग्रीन को एक्सचेंजों से बड़ी राहत,  ग्रुप के इतने शेयरों की हो रही अतिरिक्त निगरानी

    11 साल पहले मिल रहा था महज एक रुपये में 


    हिंदुस्तान फूड्स के शेयर 21 अगस्त 2012 को महज एक रुपये में मिल रहे थे। फिलहाल यह 56435 फीसदी ऊपर 565.35 रुपये पर है यानी कि महज 18 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों की पूंजी फटाफट एक करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं कि हिंदुस्तान फूड्स के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी यह शानदार शेयर साबित हुआ है।

    पिछले साल इसके शेयर 21 जून 2022 को 328.73 रुपये पर थे जो इसका रिकॉर्ड हाई है। इसके बाद अगले छह महीने में ही यह 128 फीसदी चढ़कर 5 दिसंबर 2022 को 749.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस लेवल से यह 25 फीसदी डाउनसाइड पर है।

    पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर Google का शिकंजा, पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 31 मई से लागू होंगी ये शर्तें

    निवेश को लेकर कैसे बनाएं स्ट्रैटजी

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक इसने पहला रेजिस्टेंस पार कर लिया है जिसे निवेश के मौके के तौर पर देख सकते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके शेयरों के लिए पहला रेजिस्टेंस 560.2, फिर 565.4 और फिर 576 रुपये पर है। वहीं इसे 544.4, फिर 533.8 और फिर 528.6 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है।

    Apple Store का मंथली किराया 42 लाख, लेकिन इसके अलावा भी देने हैं पैसे, एग्रीमेंट में ये शर्तें हुई हैं तय

    Hindustan Foods के बारे में डिटेल्स

    हिंदुस्तान फूड्स एफएमसीजी सेगमेंट की कंपनी है। यह लक्मे, मूव, डीकोल्ड, विम, वीट,नाइसिल,हार्पिक, ब्रोक बॉन्ड रेड लेबल, ब्रू, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, संतूर, रिन, सनसिल्क, डेटॉल और नॉर जैसे जाने-माने ब्रांड के प्रोडक्ट्स बनाती है। इसमें प्रमोटर्स की 64.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।