Credit Cards

Multibagger Shares: इस शेयर में सिर्फ 6,000 रुपये लगाकर लोग बन गए करोड़पति, 20 साल में 1,71,000% बढ़ी कीमत

Multibagger Shares: जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) महज 1,000 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो स्पेशियालिटी केमिकल के कारोबार में है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने पिछले 2 दशक में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है

अपडेटेड May 27, 2023 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
Multibagger Shares: इस शेयर की कीमत 20 साल में 0.10 रुपये से बढ़कर 172.00 रुपये पर पहुंच गई

Multibagger Shares: जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) महज 1,000 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो स्पेशियालिटी केमिकल के कारोबार में है। यह शेयर बाजार की उन कुछ चुनिंदा मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, जिसने पिछले 2 दशक में अपने निवेशकों को महज कुछ हजार रुपये के निवेश से करोड़पति बना दिया है। इस दौरान इसके शेयरों में 1,71,000% से भी अधिक की उछाल आई है। मल्टीबैगर शेयर उन स्टॉक को कहते हैं, जिन्होंने एक खास समय में अपने निवेशकों के पैसे को कई गुना बढ़ा दिया हो। आइए इस शेयर के बारे में जानते हैं-

GRM ओवरसीज के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 172.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि आज से करीब 20 साल पहले 1 अक्टूबर 2004 को जब इसके शेयरों में पहली बार बीएसई पर कारोबार शुरू हुआ था, तब इसकी प्रभावी कीमत महज 0.10 रुपये थी। इस तरह पिछले 20 सालों में अब तक इस शेयर की कीमत 171,900% बढ़ी है।

निवेश पर असर

इसका मतलब है कि अगर आज से 20 साल पहले किसी निवेशक ने इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 171,900% बढ़कर 17.19 करोड़ रुपये हो गया होता। वहीं अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 6,000 रुपये लगाए होते, तो उस 6,000 रुपये की वैल्यू आज बढ़कर 1 करोड़ रुपये होती।


यह भी पढ़ें- HDFC Defence Fund NFO: इन डिफेंस स्टॉक्स पर बनाए रखें नजर, भरेंगे लंबी उड़ान

शेयरों का हालिया प्रदर्शन

हालांकि पिछले एक साल से GRM ओवरसीज के शेयरों का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15.73 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर 54.14% टूटे हैं। हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने 819.79% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने महज 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 9.19 लाख रुपये हो गए होते।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।