Get App

Multibagger Stock: एक साल में पैसा हुआ डबल, 3 साल में ₹1 लाख के बन गए ₹1300000

Himadri Speciality Chemical Share Return: कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 50.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्पेशिएलिटी कार्बन ब्लैक, कोल तार पिच, रिफाइंड नेफ्थलीन, न्यू एनर्जी मैटेरियल्स, SNF, स्पेशिएलिटी ऑयल्स, पावर आदि शामिल हैं

Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 4:16 PM
Multibagger Stock: एक साल में पैसा हुआ डबल, 3 साल में ₹1 लाख के बन गए ₹1300000
20 दिसंबर 2024 को Himadri Speciality Chemical शेयर 546.85 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: एक स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 वर्षों में शेयरहोल्डर्स को लगभग 1200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केवल एक साल में निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया है। यह शेयर है हिमाद्री स्पेशिएलिटी केमिकल (Himadri Speciality Chemical)।

कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्पेशिएलिटी कार्बन ब्लैक, कोल तार पिच, रिफाइंड नेफ्थलीन, न्यू एनर्जी मैटेरियल्स, SNF, स्पेशिएलिटी ऑयल्स, पावर आदि शामिल हैं। यह लीथियम आयन बैटरी, पेंट, प्लास्टिक, टायर, एल्यूमीनियम, ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड्स, एग्रोकेमिकल्स, डिफेंस और कंस्ट्रक्शन केमिकल्स जैसी कई इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है।

3 साल में 42 से 547 रुपये पर पहुंचा शेयर

बीएसई पर शेयर की कीमत 3 साल पहले 20 दिसंबर 2021 को 42.2 रुपये थी। 20 दिसंबर 2024 को शेयर 546.85 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह रिटर्न बना 1195.85 प्रतिशत। अगर किसी ने 3 साल पहले हिमाद्री स्पेशिएलिटी केमिकल के शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों को बेचा नहीं होगा तो निवेश 3 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 6 लाख रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश लगभग 13 लाख रुपये बन गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें