Multibagger Stock: इस आईटी सर्विस कंपनी ने 60 हजार को बना दिया एक करोड़, अब भी बंपर कमाई का दिख रहा मौका

Multibagger Stock: इस आईटी सर्विस कंपनी के शेयर 2023 में अब तक 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुके हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं। क्या आपके पोर्टफोलियो में भी यह स्टॉक है?

अपडेटेड Feb 28, 2023 पर 10:26 PM
Story continues below Advertisement
Cyient के शेयर 19 जून 1998 को महज 5.70 रुपये के भाव में मिल रहे थे जो अब 168 गुना चढ़कर आज 957.95 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 60 हजार रुपये ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स और नेटवर्क से जुड़ी दिग्गज कंपनी Cyient के शेयर कुछ दिन पहले एक साल के हाई पर थे। इस साल यह 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है और लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इस आईटी सर्विस कंपनी को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देख रहे हैं। इसके शेयर एक साल के हाई से करीब चार फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर अभी 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 957.95 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।

    iPhone के बाद अपार्टमेंट के लिए किडनी बिकाऊ, बेंगलुरु का यह पोस्टर तेजी से वायरल, समझें पूरा मामला

    ये है टारगेट प्राइस


    रेल, कंसल्टिंग और यूटिलिटी को छोड़कर इसके बाकी सेग्मेंट बेहतर कर रहे हैं और चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में 15 फीसदी की ग्रोथ रही। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बाकी सेग्मेंट्स अब रिकवर होने की कगार पर हैं और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी दमदार हिस्सेदारी रह सकती है।

    ब्रोकरेज के मुताबिक लीडरशिप स्ट्रक्चर में बदलाव और बिजनेस के डी-कपलिंग यानी अलग-अलग होने का पॉजिटिव असर कंपनी की कमाई पर दिखेगा। इन वजहों से ब्रोकरेज मौजूदा लेवल पर कंपनी में निवेश का आकर्षक मौका देख रही है और खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए मोतीलाल ने 1170 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    Adani Group News: 6500 करोड़ का कर्ज चुकाने का बड़ा प्लान, सिंगापुर में अदाणी ग्रुप ने पेश किया पूरा रोडमैप

    60 करोड़ को एक करोड़ बना दिया Cyient ने

    Cyient के शेयर 19 जून 1998 को महज 5.70 रुपये के भाव में मिल रहे थे जो अब 168 गुना चढ़कर आज 957.95 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 60 हजार रुपये ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही नहीं शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों की शानदार कमाई हुई है।

    ITC-HUL जैसे कंज्यूमर स्टॉक्स में अब भी निवेश का मौका? मार्केट एक्सपर्ट्स बदल रहे हैं अपनी स्ट्रैटजी

    पिछले साल 3 नवंबर 2022 को यह 724 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद चार महीने में ही यह 37 फीसदी उछलकर 23 फरवरी 2023 को 995.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो एक साल का हाई है। इस हाई लेवल से यह फिलहाल 4 फीसदी डिस्काउंट पर है और मार्केट एक्सपर्ट्स इसे निवेश का बेहतर मौका मान रहे हैं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 28, 2023 2:28 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।