Multibagger Stock: इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग, डेटा एनालिटिक्स और नेटवर्क से जुड़ी दिग्गज कंपनी Cyient के शेयर कुछ दिन पहले एक साल के हाई पर थे। इस साल यह 17 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है और लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 60 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म इस आईटी सर्विस कंपनी को निवेश के सुनहरे मौके के रूप में देख रहे हैं। इसके शेयर एक साल के हाई से करीब चार फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर अभी 0.66 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 957.95 रुपये के भाव (Cyient Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।
रेल, कंसल्टिंग और यूटिलिटी को छोड़कर इसके बाकी सेग्मेंट बेहतर कर रहे हैं और चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 9 महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में 15 फीसदी की ग्रोथ रही। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक बाकी सेग्मेंट्स अब रिकवर होने की कगार पर हैं और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ में उनकी दमदार हिस्सेदारी रह सकती है।
ब्रोकरेज के मुताबिक लीडरशिप स्ट्रक्चर में बदलाव और बिजनेस के डी-कपलिंग यानी अलग-अलग होने का पॉजिटिव असर कंपनी की कमाई पर दिखेगा। इन वजहों से ब्रोकरेज मौजूदा लेवल पर कंपनी में निवेश का आकर्षक मौका देख रही है और खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए मोतीलाल ने 1170 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
60 करोड़ को एक करोड़ बना दिया Cyient ने
Cyient के शेयर 19 जून 1998 को महज 5.70 रुपये के भाव में मिल रहे थे जो अब 168 गुना चढ़कर आज 957.95 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए महज 60 हजार रुपये ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही नहीं शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों की शानदार कमाई हुई है।
पिछले साल 3 नवंबर 2022 को यह 724 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद चार महीने में ही यह 37 फीसदी उछलकर 23 फरवरी 2023 को 995.05 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो एक साल का हाई है। इस हाई लेवल से यह फिलहाल 4 फीसदी डिस्काउंट पर है और मार्केट एक्सपर्ट्स इसे निवेश का बेहतर मौका मान रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।