Kidney for Sale: iPhone के बाद अपार्टमेंट के लिए किडनी बिकाऊ, बेंगलुरु का यह पोस्टर तेजी से वायरल, समझें पूरा मामला

बेंगलुरु में घर खोजना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley of India) माने जाने वाले बेंगलुरु में अच्छे अपार्टमेंट या ब्रोकर के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स दिखती हैं। किराए में उछाल और मकान मालिकों की बढ़ती मांगों ने वहां अच्छे ठिकाने को लेकर दिक्कतें बढ़ा दी हैं

अपडेटेड Feb 28, 2023 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement
बेंगलुरु में ठिकाने की तलाश जैसे-जैसे मुश्किल होती जा रही है, वैसे-वैसे इसे लेकर कुछ क्रिएटिव विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं, जैसे कि लेफ्ट किडनी फॉर सेल।

किडनी बेचकर आईफोन (iPhone) खरीदने की कई चर्चाएं आपने सुनी होंगे लेकिन अब ऐसा ही एक वाकया बेंगलुरु में घर को लेकर आया है। 'किडनी फॉर सेल' का एक पोस्टर बेंगलुरु में कई जगह दिख रहा है लेकिन इस हेडलाइन के नीचे बढ़ने पर मामला समझ में आता है कि यह विज्ञापन घर किराए पर लेने के लिए है। बेंगलुरु में घर खोजना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley of India) माने जाने वाले बेंगलुरु में अच्छे अपार्टमेंट या ब्रोकर के लिए हर दिन सोशल मीडिया पर ढेरों पोस्ट्स दिखती हैं। किराए में उछाल और मकान मालिकों की बढ़ती मांगों ने वहां अच्छे ठिकाने को लेकर दिक्कतें बढ़ा दी हैं।

क्या है पूरा मामला

बेंगलुरु में ठिकाने की तलाश जैसे-जैसे मुश्किल होती जा रही है, वैसे-वैसे इसे लेकर कुछ क्रिएटिव विज्ञापन भी सामने आ रहे हैं, जैसे कि लेफ्ट किडनी फॉर सेल। एक पोस्टर ट्विटर और लिंक्डइन पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि मकान मालिक जो सिक्योरिटी डिपॉजिट मांग रहे हैं, उसके लिए बायीं किडनी बेचनी पड़ रही है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस विज्ञापन में आगे पढ़ने पर समझ आ जाता है कि यह सिर्फ ध्यान आकर्षण करने का जरिया है।


ITC-HUL जैसे कंज्यूमर स्टॉक्स में अब भी निवेश का मौका? मार्केट एक्सपर्ट्स बदल रहे हैं अपनी स्ट्रैटजी

विज्ञापन देने वाले ने आगे लिखा है कि यह सिर्फ मजाक है लेकिन उन्हें अभी भी इंदिरानगर में घर की तलाश है और प्रोफाइल के लिए क्यूआर कोड स्कैन करे। पोस्टर में नीचे एक क्यूआर कोड दिया हुआ है। ट्विटर पर कई यूजर्स इसे ‘Peak Bengaluru’ का समय कह रहे हैं जो ऐसी बातों के लिए शॉर्टहैंड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जो सिर्फ बेंगलुरु में हो सकता है।

बेंगलुरु में क्या है स्थिति

कोरोना महामारी से उबरने के बाद अब अधिक से अधिक कंपनियां एंप्लॉयीज को वापस ऑफिस से काम करने के लिए बुला रही हैं। इसके चलते किराया भी तेजी से ऊपर भाग रहा है। मकान मालिकों ने कुछ स्थानो पर 45-50 फीसदी तक किराया भी बढ़ा दिया है। किराए में तेजी के अलावा सिक्योरिटी डिपॉजिट भी बढ़ गया है।

Adani Group News: 6500 करोड़ का कर्ज चुकाने का बड़ा प्लान, सिंगापुर में अदाणी ग्रुप ने पेश किया पूरा रोडमैप

कुछ मकान मालिकों ने मनीकंट्रोल को बताया कि किराया 60 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकता है। रीयल्टी कॉर्प के एक रीयल्टर सुनील सिंग के मुताबिक बेंगलुरु में अपार्टमेंट के लिए पहले से ही 10 महीने के किराए के बराबर डिपॉजिट लिया जाता रहा है लेकिन यह किराए पर भी डिपेंड करता है कि कितना डिपॉजिट कितना देना होगा। इसके अलावा किराए में भी 30 फीसदी तक तेजी दिख रही है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 28, 2023 1:19 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।