Multibagger Share: आयरन और स्टील इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने सिर्फ एक साल के अंदर 459.95 रुपये से 1062.90 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को 130 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिला है। कंपनी मुनाफे में है और रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़ा है। इतना ही नहीं शेयर ने 4 साल में 6585 प्रतिशत की बढ़त देखी है। यह स्टॉक है जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries)।