Get App

Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹67 लाख, निवेशकों को मिला 6585% का शानदार रिटर्न

Jai Balaji Industries Share Return: वित्त वर्ष 2024 में जय बालाजी इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 6,413.78 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 879.56 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान खर्चे 5,665.66 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी में 11 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 64.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2024 पर 11:31 PM
Multibagger Stock: 4 साल में ₹1 लाख के बने ₹67 लाख, निवेशकों को मिला 6585% का शानदार रिटर्न
Jai Balaji Industries का शेयर बीएसई पर 4 अक्टूबर को 1062.90 रुपये पर बंद हुआ।

Multibagger Share: आयरन और स्टील इंडस्ट्री की एक कंपनी ऐसी है, जिसके शेयर ने सिर्फ एक साल के अंदर 459.95 रुपये से 1062.90 रुपये तक का सफर तय किया है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को 130 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिला है। कंपनी मुनाफे में है और रेवेन्यू भी सालाना आधार पर बढ़ा है। इतना ही नहीं शेयर ने 4 साल में 6585 प्रतिशत की बढ़त देखी है। यह स्टॉक है जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries)

बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 19,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके प्रोडक्ट्स में स्पंज आयरन, पिग आयरन, फेरो अलॉयज, अलॉय कार्बन एंड माइल्ड स्टील राउंड, टीएमटी बार, अलॉय कार्बन एंड माइल्ड स्टील ​बिलेट्स, डक्टाइल आयरन पाइप्स और सीमेंट शामिल हैं।

4 साल ₹2 लाख के बने ₹1 करोड़

5 अक्टूबर 2020 को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत बीएसई पर 15.9 रुपये थी। शेयर बीएसई पर 4 अक्टूबर को 1062.90 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह 4 साल में शेयर की कीमत 6585 प्रतिशत मजबूत हुई। अगर किसी ने 4 साल पहले के भाव पर शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयरों की बिक्री नहीं की होगी तो अमाउंट 6.68 लाख रुपये के आसपास पहुंच गया होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 13 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 33 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 67 लाख रुपये और 2 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये के करीब हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें