Multibagger Stock: डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी केपीटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KPT Industries) ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.79 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1218.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 414.36 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने हाल ही में स्टॉक स्प्लिट की घोषणा भी की है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1360 रुपये और 52-वीक लो 422.30 रुपये है।
