Multibagger Share: टेलिकम्युनिकेशंस सेक्टर की एक कंपनी का शेयर 5 साल में 28 गुना से ज्यादा मजबूत हो चुका है। 2 साल में कीमत 150 प्रतिशत चढ़ चुकी है। यह कंपनी है ऑप्टिमस इंफ्राकॉम। हाल ही में इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Optiemus Electronics Limited ने स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ पार्टनरशिप की है। यह साझेदारी भारत में नेक्स्ट जनरेशन AIoT (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स) प्रोडक्ट्स बनाने के लिए है, जैसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में सालाना 50 लाख AIoT डिवाइस बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के 2,000 से ज्यादा नए अवसर पैदा होंगे।