Get App

Multibagger Stock: 5 साल में 2700% से ज्यादा चढ़ा शेयर, केवल एक सप्ताह में 25% उछली कीमत

Optiemus Infracom Share Return: ऑप्टिमस इंफ्राकॉम की शुरुआत 1993 में हुई थी। मार्केट कैप 4200 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत लगभग 80 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में 8 फरवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 73.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Ritika Singhअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 11:06 PM
Multibagger Stock: 5 साल में 2700% से ज्यादा चढ़ा शेयर, केवल एक सप्ताह में 25% उछली कीमत
Optiemus Infracom ऑप्टिमस इंफ्राकॉम एक टेलिकम्युनिकेशंस और मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज है।

Multibagger Share: टेलिकम्युनिकेशंस सेक्टर की एक कंपनी का शेयर 5 साल में 28 गुना से ज्यादा मजबूत हो चुका है। 2 साल में कीमत 150 प्रतिशत चढ़ चुकी है। यह कंपनी है ऑप्टिमस इंफ्राकॉम। हाल ही में इसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी Optiemus Electronics Limited ने स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ पार्टनरशिप की है। यह साझेदारी भारत में नेक्स्ट जनरेशन AIoT (आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस ऑफ थिंग्स) प्रोडक्ट्स बनाने के लिए है, जैसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत में सालाना 50 लाख AIoT डिवाइस बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे रोजगार के 2,000 से ज्यादा नए अवसर पैदा होंगे।

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम एक टेलिकम्युनिकेशंस और मैन्युफैक्चरिंग एंटरप्राइज है। भारत में यह सब्सिडियरीज या एसोसिएट कंपनियों के जरिए मोबाइल ब्रांड्स और अन्य टेलिकम्युनिकेशन प्रोडक्ट्स के डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, रिटेलिंग और मैन्युफैक्चरिंग में है। कंपनी की शुरुआत 1993 में हुई थी।

5 साल पहले 20 रुपये का भी नहीं था Optiemus Infracom शेयर

ऑप्टिमस इंफ्राकॉम का शेयर 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 487.45 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 17 अप्रैल 2020 को शेयर 17 रुपये के भाव पर था। इस तरह पिछले 5 साल में 2767.35 प्रतिशत के रिटर्न ने शेयर में लगाए गए 25000 रुपये के अमाउंट को आज की तारीख में 7 लाख रुपये बना दिया होगा। लेकिन तभी, जब बीच में शेयर न बेचे गए हों। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 14 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 28 लाख रुपये से ज्यादा और 2 लाख रुपये का निवेश 57 लाख रुपये हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें