Credit Cards

Multibagger Stock: 3 रुपये का शेयर पहुंचा 356 के पार, इस फार्मा कंपनी में अभी भी दिख रहा दम

Multibagger Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से मामूली उतार-चढ़ाव दिख रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म ने इसने बंपर रिटर्न दिया है

अपडेटेड Nov 26, 2022 पर 9:17 PM
Story continues below Advertisement
ग्रेन्यूल्स इंडिया एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API), फार्मा फॉर्म्यूलेशन इंटरमीडिएट्स (PFI) और फिनिश्ड डोजेज (FD) बनाती है। (Image- Granules India)
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से मामूली उतार-चढ़ाव दिख रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म ने इसने बंपर रिटर्न दिया है। ग्रेन्यूल्स इंडिया ने निवेशकों को महज 14 साल में एक लाख के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया है बल्कि इसमें आगे भी तेजी का शानदार रूझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास के मुताबिक इसके शेयर 408 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं। यह मौजूदा भाव से करीब 15 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर शुक्रवार 25 नवंबर को एनएसई पर 356.25 रुपये के भाव (Granules India Share Price) पर बंद हुए थे।

    14 साल में बना दिया करोड़पति

    ग्रेन्यूल्स के शेयर 24 अक्टूबर 2008 को 3.03 रुपये के भाव पर थे जो अब करीब 118 गुना बढ़कर 356.25 रुपये के भाव (Granules India Share Price) पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए 1 लाख रुपये अब तक 1.18 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। सिर्फ लांग टर्म में ही नहीं बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।


    Axis Bank Outlook: चार महीने में ही 49% मिला रिटर्न, अभी डिस्काउंट पर निवेश का मौका, ये है टारगेट प्राइस

    इस साल 20 जून 2022 को यह 226.95 रुपये के भाव पर था जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद ग्रेन्यूल्स के शेयरों की खरीदारी बढ़ी और यह 4 नवंबर 2022 तक 68 फीसदी की तेजी के साथ 381 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह कंपनी के शेयरों के लिए 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। अभी इसके भाव इस ऊंचे स्तर से करीब 7 फीसदी डिस्काउंट पर हैं।

    अब आगे क्या है रूझान

    ग्रेन्यूल्स इंडिया एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स (API), फार्मा फॉर्म्यूलेशन इंटरमीडिएट्स (PFI) और फिनिश्ड डोजेज (FD) बनाती है। पैरासीटामोल की बिक्री और मार्केट शेयर में उछाल के साथ-साथ नई लॉन्चिंग के चलते सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 1150 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 80 फीसदी के उछाल के साथ 145 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Adani Group के ओपन ऑफर के चौथे दिन NDTV में जोरदार तेजी, अपर सर्किट पर बंद हुए शेयर

    अब आगे की बात करें तो कच्चे माल के भाव और किराए में नरमी के आसार दिख रहे हैं, कारोबारी विस्तार हो रही है और नए लॉन्च पर कंपनी का फोकस है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। इसमें निवेश के लिए 408 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Jeevan Deep Vishawakarma

    Jeevan Deep Vishawakarma

    First Published: Nov 26, 2022 4:06 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।