Multibagger Stock: पॉलीमर पाइप्स और फिटिंग्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स (Prince Pipes and Fittings) ने महज ढाई साल में निवेशकों को 666 फीसदी रिटर्न दिया है। आज 29 दिसंबर को मार्केट में कमजोरी है लेकिन प्रिंस पाइप्स के शेयर ग्रीन जोन में हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसमें आगे तेजी का रुझान दिख रहा है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक यह शेयर 691 रुपये (Prince Pipes Taregt Price) की ऊंचाई पर पहुंच सकता है। यह मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर अभी 581.20 रुपये के भाव (Prince Pipes Share Price) पर हैं।
ढाई साल में निवेशकों को शानदार रिटर्न
प्रिंस पाइप्स के शेयर 30 दिसंबर 2019 को लिस्ट हुए थे लेकिन 178 रुपये के भाव पर जारी हुआ यह शेयर 160 रुपये के डिस्काउंट भाव पर लिस्ट हुआ। इसमें आगे भी गिरावट रही और यह 80 रुपये के नीचे आ गया लेकिन फिर इसमें तेजी का रुझान लौटा। 22 मई 2020 को यह 75.90 रुपये के भाव पर था जो अब 581.20 रुपये के भाव पर है यानी निवेशकों की पूंजी महज ढाई साल में 666 फीसदी बढ़ी है। इस साल 17 जनवरी को तो यह 748 रुपये के भाव पर था यानी कि निवेशकों की पूंजी 885 फीसदी बढ़ गई थी। इसके बाद यह 28 अक्टूबर 2022 तक 31 फीसदी फिसलकर 513.10 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। हालांकि फिर इसमें खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 13 फीसदी रिकवर हो चुका है।
Prince Pipes and Fittings में अब आगे क्या है रुझान
पीवीसी के भाव अब स्थिर हो रहे हैं तो पाइप की डिमांड में दिसंबर से इजाफा होना शुरू हो गया है और अब प्रिंस पाइप्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही वॉल्यूम ग्रोथ दोहरे अंकों में रह सकती है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि जनवरी-मार्च 2023 में मार्जिन नॉर्मल हो जाएगा। कंपनी का अनुमान है कि उसके पास जो स्टॉक्स वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 85 दिनों तक पड़ा रहता था, वह दिसंबर 2022 तिमाही में 60 दिनों तक ही रह जाएगा। कंपनी की योजना इंवेंटरी डेज के इस लेवल को बनाए रखने की है क्योंकि पीवीसी रेजिन की उपलब्धता अब सुधर चुकी है। कृषि सेक्टर से डिमांड बेहतर दिख रही है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 691 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।