Stock Market News: श्रीराम फाइनेंस (ShriRam Finance) के शेयर आज 29 दिसंबर को करीब 10 फीसदी टूटकर 1251.60 रुपये के भाव पर आ गया। श्रीराम फाइनेंस (पूर्व नाम श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी) के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के अतिरिक्त 1.74 करोड़ शेयरों की लिस्टिंग के चलते आई है। मार्केट में इसके शेयरों की संख्या में जो इजाफा हुआ है, वह श्रीराम ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों के अरेंजमेंट एंड एमलगमेशन (स्कीम) की कंपोजिट स्कीम के तहत शेयर जारी होने के चलते हुआ है। अभी यह बीएसई पर 8.67 फीसदी की गिरावट के साथ 1266.65 रुपये के भाव (ShriRam Finance Share Price) पर हैं।
किन कंपनियों को मिलाकर बनी ShriRam Finance
28 दिसंबर को बीएसई को भेजी गई जानकारी के मुताबिक इसके 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,43,44,710 इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग हुई है। ये शेयर श्रीलेखा बिजनेस कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंशियल वेंचर्स (चेन्नई) प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम कैपिटल लिमिटेड, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, श्रीराम एलआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीराम जीआई होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और श्रीराम इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच अरेंजमेंट और एमलगमेशन की कंपोजिट स्कीम के तहत जारी हुए हैं। इस प्रोसेस के तहत श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस और श्रीराम कैपिटल लिमिटेड को श्रीराम टांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के साथ मिलाया गया। इसके बाद श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी का नाम बदलकर श्रीराम फाइनेंस कर दिया गया। इस पूरे प्रोसेस के बाद श्रीराम फाइनेंस देश की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी बन गई और सितंबर 2022 के आखिरी तक इसका एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 1.71 लाख करोड़ रुपये रहा।
ग्रुप ने क्यों लिया इन्हें मिलाने का फैसला
श्रीराम ग्रुप की कंपनियों को मिलाने पर विस्तार और हर एक कंपनी के लिए मार्केट बढ़ा है। केयर रेटिंग्स के मुताबिक कंपनी के इस फैसले से अब ग्रुप की सभी कंपनियों को ऐसे इलाकों में भी विस्तार करने का मौका मिलेगा, जहां अभी तक उनकी मौजूदगी नहीं है लेकिन ग्रुप की बाकी कंपनियां हैं।