Multibagger Stock: डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस करने वाली कंपनी प्रधीन लिमिटेड (Pradhin) के शेयरों में आज 26 अगस्त को अपर सर्किट लगा। 10 फीसदी की दमदार तेजी के साथ यह स्टॉक BSE पर 58.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, कंपनी स्टील और रियल एस्टेट सेक्टर में अपना बिजनेस बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 21.18 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 59.99 रुपये और 52-वीक लो 33.03 रुपये है।