Multibagger Stocks: मल्टीबैगर साबित हुआ R Power, इस कारण शेयर पहुंचे पांच साल के हाई पर

Multibagger Stocks: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने तीन साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। करीब तीन साल पहले वर्ष 2021 में यह 3 रुपये के आस-पास था और अब यह करीब पांच साल के हाई करीब 33 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एकाएक रिलायंस पावर (R Power) के शेयर एकाएक इतनी तेज क्यों ऊपर चढ़ रहे हैं और आगे क्या रुझान है

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Power के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 40 फीसदी से अधिक उछलकर आज BSE पर 31.41 रुपये के भाव (R Power Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह करीब पांच साल के हाई 32.99 रुपये पर पहुंचा था।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने तीन साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। करीब तीन साल पहले वर्ष 2021 में यह 3 रुपये के आस-पास था और अब यह करीब पांच साल के हाई करीब 33 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर एकाएक रिलायंस पावर (R Power) के शेयर एकाएक इतनी तेज क्यों ऊपर चढ़ रहे हैं और आगे क्या रुझान है। रिलायंस पावर के शेयर लगातार छह कारोबारी दिनों में 40 फीसदी से अधिक उछलकर आज BSE पर 31.41 रुपये के भाव (R Power Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में तो यह करीब पांच साल के हाई 32.99 रुपये पर पहुंचा था। पिछले साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 9.05 रुपये पर था।

    Mobikwik IPO: आधे से अधिक घट गया आईपीओ का साइज, SEBI के पास फिर से ड्राफ्ट जमा

    क्यों Reliance Power में आई बंपर तेजी


    पावर शेयरों में इस समय खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। इनमें मुख्य रूप से टैरिफ हाइक की संभावनाओं के चलते तेजी आई है। इसके चलते अधिकतर पावर स्टॉक्स की खरीदारी बढ़ी है। टैरिफ हाइक होने पर पावर कंपनियों की वित्तीय सेहत पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। आर पावर की बात करें तो ICICI डायरेक्ट के मुताबिक टेक्निकल चार्ट पर यह 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जो शेयरों के लिए पॉजिटिव है। हालांकि अभी इसके लिए 32.3, फिर 34.2 और फिर 37.4 का लेवल रेजिस्टेंस के तौर पर है। वहीं डाउनसाइड इसे 27.2, फिर 24.0 और फिर 22.1 पर सपोर्ट मिल रहा है।

    Wipro के एंप्लॉयीज नहीं जा सकते इन 10 कंपनियों में, ये है पूरी लिस्ट

    कैसी है वित्तीय सेहत

    सब्सिडियरीज के साथ मिलकर रिलायंस पावर बिजली बनाती है। यह कोयला, गैस, हाइड्रो, हवा और सोलर एनर्जी से बिजली तैयार करती है। इसकी क्षमता 416 गीगावॉट की है। यह भारत और इंडोनेशिया में कोल माइन के डेवलपमेंट के काम में भी शामिल है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो सितंबर तिमाही में हाई रेवेन्यू के चलते इसका कंसालिडेटेड नेट लॉस घटकर ₹237.76 करोड़ पर आ गया। इसकी टोटल इनकम भी इस दौरान ₹1,945.14 करोड़ से बढ़कर ₹2,130.83 करोड़ पर पहुंच गई।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।