Multibagger: 3 साल में 640% का मुनाफा! अब स्टॉक स्प्लिट के साथ बोनस शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी

Sarveshwar Foods Shares: सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 21 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत से ऊपर बढ़कर 88 रुपये के भाव पर बंद हुए। बीएसई पर कंपनी के डेली वॉल्यूम में 3 गुना से अधिक की उछाल आई। इस शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 95.75 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्तर 43.45 रुपये है

अपडेटेड Jul 22, 2023 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
Sarveshwar Foods के शेयरों में सिर्फ पिछले 5 दिनों में 30% की तेजी आई है

Sarveshwar Foods Shares: सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 21 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) टॉप गेनर्स में शामिल रहे। कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत से ऊपर बढ़कर 88 रुपये के भाव पर बंद हुए। बीएसई पर कंपनी के डेली वॉल्यूम में 3 गुना से अधिक की उछाल आई। इस शेयर का 52-हफ्तों का उच्चतम स्तर 95.75 रुपये और 52-हफ्ते का निचला स्तर 43.45 रुपये है। 52 हफ्तों के निचले स्तर से कंपनी के शेयरों में करीब 2 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया। सर्वेश्वर फूड्स के शेयरों में यह तेजी इस ऐलान के बाद आई है कि कंपनी अपने शेयरों के विभाजन और शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रही है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की आगामी बुधवार 2 अगस्त 2023 को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन यानी स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा और इसे मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा बोर्ड शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।

सर्वेश्वर फूड्स का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 129.81 करोड़ रुपये रहा था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 202.35 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 81 फीसदी बढ़कर 1.81 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2023 में उसका रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़कर 689 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसका मुनाफा 167 फीसदी बढ़कर 8 करोड़ रुपये रहा।


यह भी पढ़ें- Reliance Jio का मुनाफा 12% बढ़कर ₹4,860 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹24,040 करोड़ पर पहुंचा

Sarveshwar Foods एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 640 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। सिर्फ पिछले 5 दिनों में इस कंपनी के शयेरों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड की स्थापना 2004 में हुई थी। यह बासमती चावल की प्रोसेसिंग करने वाली कंपनी है। इसके प्रोडक्ट में 1121 बासमती, पूसा बासमती, शरबती बासमती, पीआर 11 राइस, आईआर 8 राइस समेत चावल की बेहतरीन क्वालिटी मौजूद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।