Multibagger Stock: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी (Suntec Realty) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत दिख रहे हैं। BSE Sensex में आज दबाव दिख रहा है लेकिन दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर सनटेक रियल्टी के शेयर एक फीसदी से अधिक मजबूत हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 59 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब तिमाही नतीजे के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें 70 फीसदी तेजी की गुंजाइश और देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 590 रुपये का भाव (Sunteck Realty Target Price) फिक्स किया है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 346.90 रुपये के भाव (Sunteck Realty Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।