Get App

Multibagger Stock: इस कंपनी ने कम समय में थोडे़ पैसों के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब 70% रिटर्न पाने का मौका, चेक करें पोर्टफोलियो में

Multibagger Stock: रीयल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयरों की आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जमकर खरीदारी हो रही है। निवेशकों को इसने कम पैसों में और कम समय में करोड़पति बना दिया है। अब दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद एक्सपर्ट्स इसमें 70 फीसदी तेजी की गुंजाइश देख रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 2:46 PM
Multibagger Stock: इस कंपनी ने कम समय में थोडे़ पैसों के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब 70% रिटर्न पाने का मौका, चेक करें पोर्टफोलियो में
Suntec Realty के शेयर 4 अप्रैल 2006 को महज 2.06 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 16893 फीसदी ऊपर 346.65 रुपये के भाव पर है।

Multibagger Stock: रियल्टी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सनटेक रियल्टी (Suntec Realty) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी मजबूत दिख रहे हैं। BSE Sensex में आज दबाव दिख रहा है लेकिन दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर सनटेक रियल्टी के शेयर एक फीसदी से अधिक मजबूत हैं। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 59 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब तिमाही नतीजे के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें 70 फीसदी तेजी की गुंजाइश और देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 590 रुपये का भाव (Sunteck Realty Target Price) फिक्स किया है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 346.90 रुपये के भाव (Sunteck Realty Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं।

Suntec Realty ने 59 हजार को बना दिया एक करोड़

सनटेक रियल्टी के शेयर 4 अप्रैल 2006 को महज 2.06 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 16893 फीसदी ऊपर 346.65 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि उस समय इसमें लगाए हुए 59 हजार रुपये महज 17 साल में 170 गुना बढ़कर 1 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। पिछले साल 4 फरवरी 2022 को इसके शेयर 543.95 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है।

Budget 2023 में इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला बड़ा पुश, जानिए किन इंफ्रा शेयरों पर MFs ने लगा रखा है दांव

इसके बाद बिकवाली के चलते यह 10 महीने में 42 फीसदी टूटकर 23 दिसंबर 2022 को 314.90 रुपये के भाव पर आ गया। यह 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब तक सनटेक रियल्टी के शेयर इस लेवल से करीब 10 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से करीब 36 फीसदी डिस्काउंट पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें