Multibagger stock: हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है क्योंकि इन शेयरों में कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक शेयर है- ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (Transformers and Rectifiers India). इस शेयर में आज 6 फरवरी को 4.87 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 853.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12810.33 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,300.45 रुपये और 52-वीक लो 276.05 रुपये है।
