Get App

Multibagger stock: 5 साल में 9643% का बंपर रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Multibagger stock: पिछले कुछ समय से यह स्टॉक दबाव में है और इसमें पिछले एक महीने में 29 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह शेयर 22 फीसदी बढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 165 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 9643 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 11:12 PM
Multibagger stock: 5 साल में 9643% का बंपर रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?
Multibagger stock: हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है क्योंकि इन शेयरों में कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Multibagger stock: हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है क्योंकि इन शेयरों में कम समय में ही तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है। हालांकि, इन शेयरों में रिस्क भी अधिक होता है। ऐसा ही एक शेयर है- ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (Transformers and Rectifiers India). इस शेयर में आज 6 फरवरी को 4.87 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 853.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 12810.33 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,300.45 रुपये और 52-वीक लो 276.05 रुपये है।

Transformers and Rectifiers India के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ने ₹55 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹15.6 करोड़ से काफी अधिक है। कंपनी को अन्य आय से ₹7 करोड़ भी मिले हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 51.5 फीसदी बढ़कर ₹559.4 करोड़ हो गया। EBITDA पिछले वर्ष के ₹35.6 करोड़ से बढ़कर ₹84.8 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन 9.6 फीसदी से बढ़कर 15.2 फीसदी हो गया। पिछले महीने, कंपनी के बोर्ड ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके अलावा, बोर्ड ने कंपनी को QIP के माध्यम से ₹750 करोड़ जुटाने के लिए मंजूरी दी है।

Transformers and Rectifiers India के शेयरों का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें