Multibagger Share: सोलर पावर सेक्टर की कंपनी उजास एनर्जी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 19 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अन्य मसलों के साथ-साथ बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। उजास एनर्जी की शुरुआत 1979 में हुई थी। शुरुआती सालों में यह ट्रांसफॉर्मर और पैनल मीटर बनाती थी।
