Get App

Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत

Ujaas Energy Share Return: कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 93.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 4800 करोड़ रुपये है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में उजास एनर्जी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8.17 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Ritika Singhअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 9:23 PM
Multibagger Stock: केवल 2 साल में मिला 25600% का बंपर रिटर्न, 1 साल में 1900% से ज्यादा चढ़ी कीमत
Ujaas Energy के शेयर की कीमत 17 अप्रैल 2025 को BSE पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में 450.70 रुपये पर बंद हुई।

Multibagger Share: सोलर पावर सेक्टर की कंपनी उजास एनर्जी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है। कंपनी का बोर्ड 19 अप्रैल को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में अन्य मसलों के साथ-साथ बोनस इश्यू के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे, यानि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 4 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। उजास एनर्जी की शुरुआत 1979 में हुई थी। शुरुआती सालों में यह ट्रांसफॉर्मर और पैनल मीटर बनाती थी।

अब यह ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग और सोलर ऑपरेशंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी है। इसके इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ब्रांड का नाम E-Spa है। कंपनी का दावा है कि देश में सोलर REC का जनरेशन और बिक्री इसी ने शुरू की है।

2 साल पहले 5 रुपये का भी नहीं था शेयर

Ujaas Energy का शेयर एक मल्टीबैगर है। शेयर की कीमत 17 अप्रैल 2025 को बीएसई पर 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में 450.70 रुपये पर बंद हुई। 17 अप्रैल 2023 को शेयर की कीमत 1.75 रुपये थी। इस तरह पिछले 2 साल में रिटर्न बना 25654.29 प्रतिशत। अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयरों को बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 25 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा। इसी तरह 25000 रुपये का निवेश 64 लाख रुपये, 50000 रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा और 1 लाख रुपये का निवेश 2.5 करोड़ रुपये हो गया होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें