Get App

Multibagger Stock: केवल 2 साल में 1950% चढ़ा शेयर, 5 साल में दिया 2600% से ज्यादा रिटर्न

V2 Retail Share Return: एक सप्ताह में शेयर की कीमत 6 प्रतिशत लुढ़की है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 590.94 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 50.88 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 14.71 करोड़ रुपये रही

Ritika Singhअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 10:55 PM
Multibagger Stock: केवल 2 साल में 1950% चढ़ा शेयर, 5 साल में दिया 2600% से ज्यादा रिटर्न
V2 रिटेल के शेयर की कीमत शुक्रवार, 11 अप्रैल को बीएसई पर 1680.75 रुपये थी।

Multibagger Share: फैशन इंडस्ट्री की एक रिटेल चेन के शेयर ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 20 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। यहीं नहीं शेयर 5 साल में 2648 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक साल में कीमत 243 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 5800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं V2 Retail Ltd की। कंपनी अफोर्डेबल और हाई क्वालिटी क्लोदिंग और एक्सेसरीज की पेशकश करती है। इसकी 190 से ज्यादा स्टोर्स के साथ 145 से ज्यादा शहरों में मौजूदगी है।

V2 Retail Ltd की शुरुआत 2006 में हुई थी। इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 54.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी के 6500 से ज्यादा एंप्लॉयीज हैं। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

2 साल में 1950 प्रतिशत चढ़ा V2 Retail का शेयर

V2 रिटेल के शेयर की कीमत शुक्रवार, 11 अप्रैल को बीएसई पर 1680.75 रुपये थी। 11 अप्रैल 2023 को कीमत 81.99 रुपये थी। इस तरह शेयर ने 2 साल में लगभग 1950 प्रतिशत की तेजी देखी है। अगर किसी ने 2 साल पहले शेयर में 50000 रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश बढ़कर 10 लाख रुपये हो गया होगा। इसी तरह 1 लाख रुपये के 20 लाख और और 2.50 लाख रुपये के 51 लाख रुपये बन गए होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें