Multibagger Share: फैशन इंडस्ट्री की एक रिटेल चेन के शेयर ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 20 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। यहीं नहीं शेयर 5 साल में 2648 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक साल में कीमत 243 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 5800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं V2 Retail Ltd की। कंपनी अफोर्डेबल और हाई क्वालिटी क्लोदिंग और एक्सेसरीज की पेशकश करती है। इसकी 190 से ज्यादा स्टोर्स के साथ 145 से ज्यादा शहरों में मौजूदगी है।
