Multibagger Stock: सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली, इसकी बॉटलिंग कर डिस्ट्रीब्यूट करने वाली दिग्गज कंपनी वरूण बेवरेज (Varun Beverages) के शेयर आज करीब दो फीसदी मजबूत हुए हैं। हालांकि लांग टर्म की बात करें तो यह मल्टीबैगर साबित हुआ है और छह साल से भी कम समय में इसने निवेशकों की पूंजी आठ गुना बढ़ा दी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसके शेयर 1230 रुपये के भाव (Varun Beverages Share Price) तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा भाव करीब 21 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज बीएसई पर 1015.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
छह साल में आठ गुना बढ़ा दी पूंजी
वरुण बेवरेज के शेयर 11 नवंबर 2016 को 130.04 रुपये के भाव पर थे जो अब तक 1015.80 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं। इसका मतलब हुआ कि छह साल से कम समय में ही निवेशकों की पूंजी करीब आठ गुना बढ़ चुकी है। पिछले महीने 22 सितंबर 2022 को इसके शेयर 1194.80 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। बिकवाली के चलते इसके भाव अब तक 14 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। हालांकि मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अभी इसमें तेजी आ सकती है और यह मौजूदा भाव से करीब 21 फीसदी मजबूत हो सकता है।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
वरुण बेवरेज अमेरिका के बाहर पेप्सिको के सॉफ्ट ड्रिंक की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है। पेप्सी, 7अप, माउंटेन ड्यू और मिरिंडा जैसे सॉफ्ट ड्रिंक के अलावा वरुण बेवरेज फलों, दूध, पानी और स्पोर्ट्स थीम पर आधारित ड्रिंक भी बेचती है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक वरुण बेवरेज के कारोबार को तीन बातों से सपोर्ट मिलेगा।
सबसे पहला तो यह कि दक्षिण और पश्चिम भारत में जो नए टेरीटरीज मिले हैं, उससे इसका कारोबार बढ़ेगा। दूसरा यह कि कंपनी ने जो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, उसकी मांग अच्छी है। इसके अलावा ग्रामीण और अर्द्ध-ग्राणीण इलाकों में भी रेफ्रिजेरेशन की मांग बढ़ रही है। इसके चलते वरुण बेवरेज में निवेश के लिए मोतीलाल ओसवाल ने 1230 रुपये के भाव पर निवेश की सलाह दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।