Credit Cards

India's Biggest Mall: 3 हजार करोड़ में अहमदाबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा मॉल, Lulu Group का ये प्लान

India's Biggest Mall: देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल गुजरात के अहमदाबाद में बनेगा। यूएई के रिटेल कांग्लोमेरेट लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (Lulu Group International) ने इसका ऐलान किया है

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
लुलु ग्रुप के 10 देशों में 240 हाइपरमार्केट्स और शॉपिंग मॉल्स हैं। भारत के केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में इसके पांच मेगा मॉल्स हैं जिसमें से एक लखनऊ में अभी हाल में खुला है।

India's Biggest Mall: देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल गुजरात के अहमदाबाद में बनेगा। यूएई के रिटेल कांग्लोमेरेट लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (Lulu Group International) ने इसका ऐलान किया है। यह ग्रुप देश भर के कई प्रोजेक्ट में निवेश कर चुका है और इसके एक प्रोजेक्ट में अभी भी पैसे लगे हुए हैं। अब अहमदाबाद में तीन हजार करोड़ रुपये के निवेश से देश का सबसे बड़ा मॉल तैयार किया जाएगा।

इसका निर्माण अगले साल 2023 की शुरुआत में प्रारंभ हो सकता है। लुलु ग्रुप के अभी 10 देशों में 240 हाइपरमार्केट्स और शॉपिंग मॉल्स हैं। भारत के केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में इसके पांच मेगा मॉल्स हैं जिसमें से एक लखनऊ में अभी हाल में खुला है।

ब्रिटेन में कमर तोड़ महंगाई, सितंबर में 10% से ऊपर पहुंचा इंफ्लेशन, 40 साल में सबसे अधिक


जमीन अधिग्रहण के लिए बातचीत आखिरी चरण में

इस बड़े प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण के लिए बातचीत आखिरी चरण में है। कंपनी का कहना है कि देश के सबसे बड़े मॉल की नींव अगले साल की शुरुआत में रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए हाल ही में दुबई में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के यूएई रोड शो के दौरान गुजरात सरकार और लुलु ग्रुप के बीच एमओयू साइन हुए थे। इस बैठक के दौरान लुलु ने पूरे प्रोजेक्ट और निवेश योजना के बारे में प्रेजेंटेशन दिया था।

Lemon Tree Share Price: 79% की तेजी थमेगी या आगे भी होगी कमाई? एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

देश के सबसे बड़े मॉल में ये होगी खासियतें

लुलु ग्रुप अहमदाबाद में जो मॉल बनाने जा रहा है, उसमें 300 से अधिक देशी-विदेशी ब्रांड, मल्टी-कुजिन रेस्टोरेंट्स के साथ 3 हजार की क्षमता वाला फूड कोर्ट, Imax के साथ 15 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स सिनेमा, देश का सबसे बड़ा एम्यूजमेंट सेंटर और अन्य चीजें होंगी।

लुलु ग्रुप के भारतीय कारोबार के निदेशक अनंत राम ने उम्मीद जताई है कि इससे न सिर्फ देशी-विदेशी ब्रांडों को बल्कि स्थानीय एंटरप्रेन्योर्स और एग्रीकल्चर सेक्टर को भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं लुलु ग्रुप के मार्केटिंग और कम्यूनिकेशंस निदेशक वी नंदकुमार का कहना है कि उनका लक्ष्य अहमदाबाद को देश के सबसे बेहतर शॉपिंग स्थानों में से एक बनाना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।