Multibagger stock : मल्टीबैगर स्टॉक वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3 फीसदी तक की रैली देखी गई। यह स्टॉक अपने 52-वीक हाई 1,040.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस शेयर में दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया का भी निवेश है। इस शेयर ने एक साल में ही अपने निवेशकों को 210 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 53 फीसदी चढ़ चुके हैं।