Multibagger Share: हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के एक स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर केवल एक साल में 191 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। वहीं 2 साल में लगभग 5800 प्रतिशत चढ़ा है। 5 साल के अंदर तो शेयर लगभग 16000 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। यह मल्टीबैगर है वायसराय होटल्स (Viceroy Hotels)।