Multibagger Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश कर शानदार मुनाफा हासिल किया जा सकता है। शेयरों में निवेश पर फटाफट पैसे भी डबल सकते हैं और पूरी पूंजी लगभग डूब भी सकती है। कमाऊ शेयरों की बात करें तो करीब 33 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में 500 गुना से अधिक रिटर्न दिया है और इसमें से कुछ ऐसे भी हैं जिन पर एनालिस्ट्स अब भी बुलिश हैं। सबसे तेज पैसा तो ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins & Adhesives) ने बढ़ाया है। इसने 20 साल में निवेशकों के पैसों को 5281 गुना बढ़ाया है। इसके शेयर 13 जून 2003 को 0.27 पैसे में मिल रहे थे और अब यह 1,408.30 रुपये (13 जून 2023 का भाव) पर पहुंच चुका है।
और कौन से स्टॉक बने Multibagger
ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स के बाद सबसे तेज 3064 गुना सिंफनी (Symphony), 2313 गुना केईआई इंडस्ट्रीज (KEI Industries), 2234 गुना बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables), 1572 गुना विनती ऑर्गेनिक्स और 1495 गुना रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स ने पैसा बढ़ाया है। पॉली मेडिक्योर, बजाज फाइनेंस, सेरा सेनेटरीवेयर, सफारी इंडस्ट्रीज (इंडिया), ऐरो ग्रीनटेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, जिंदल वर्ल्डवाइड और रिलैक्सो फुटवेयर्स के शेयर इस दौरान 1000-1420 गुना तक बढ़े। हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने इस दौरान 946 गुना पैसा बढ़ाया है।
इन सबके अलावा लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, टाइटन कंपनी, यूपीएल, टीटीके प्रेस्टिज, मोल्ड-टेक टेक्नोलॉजीज, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी, एल्किल एमाइन्स केमिकल्स, बालाजी एमाइन्स, एनजीएल फाइन-केम, गणेश बेंजोप्लास्ट, कैरीसिल, पनामा पेट्रोकेम, आशियाना हाउसिंग, इंडो बोरेक्स एंड केमिकल्स, अजंता फार्मा, एजिस लॉजिस्टिक्स और Bampsl सिक्योरिटीज ने 20 साल में निवेश को 500 गुना से अधिक बढ़ाया है।
किन शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश
टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन में निवेश के लिए ब्रोकरेज चोल वेल्थ डायरेक्ट ने 3350 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने इसे 2600 रुपये का स्टॉप लॉस रखकर 3350-3400 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह शेयर चार्ट पर काफी मजबूत है। शॉर्ट टर्म में 2250 रुपये के बॉटम और 2800 के हेड एंड शोल्डर नेकलाइन का ब्रेकआउट करने के बाद यह इस लेवल से ऊपर बना हुआ है बुलिश संकेत दे रहा है।
बजाज फाइनेंस की बात करें तो वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसका टारगेट 7,280 रुपये से बढ़ाकर 8,310 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-26 के बीच इसका लोन पोर्टफोलियो 26 फीसदी और RoE 25 फीसदी के सीएजीआर से बढ़ेगा। इसके चलते ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।
ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने विनती ऑर्गेनिक्स को 2051 रुपये के टारगेट पर निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक कैपेसिटी बढ़ाने की योजना और ब्यूटिल फिनॉल बिजनेस पर फोकस और नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग से इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। हालांकि नियर टर्म में चुनौतियों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 2370 से कम किया है।
रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स की शानदार कैपिटल एलोकेशन स्ट्रैटेजी के साथ-साथ इसके बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन और रिटर्न रेश्यो, हेल्दी कैश फ्लो और मजबूत बैलेंस शीट के चलते ब्रोकरेज आईसीआईसीआई डायरेक्ट का भरोसा इस पर बना हुआ है। यह स्टील पाइप सेक्टर की चुनिंदा कंपनियों में शुमार है जिसके बैलेंस शीट में नेट कैश की स्थिति है। ऐसे में ब्रोकरेज ने 2750 रुपये के टारगेट पर इसकी खरीदारी की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।