Multibagger Stocks: ऐड-टेक कंपनी वेर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising) के शेयर इस हफ्ते 19 फीसदी से अधिक मजबूत होकर आज दो साल के हाई लेवल पर पहुंच गए। निवेशकों के लिए यह शेयर शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। महज 10 महीने में इसने निवेश पूंजी को 315 फीसदी बढ़ा दिया है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मार्च 2023 तिमाही के शानदार नतीजे के चलते दिख रहा है। मार्च तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 140 फीसदी उछलकर 3.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर मुनाफा 28 फीसदी बढ़ा है। शेयरों की बात करें तो फिलहाल इसके शेयर 1.98 फीसदी की गिरावट के साथ 254.85 रुपये (Vertoz Advertising Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। इंट्रा-डे में यह 279.50 रुपये पर पहुंच गया था जो दो साल का हाई है लेकिन मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई।
Vertoz Advertising के लिए कैसी रही मार्च तिमाही
वेर्टोज एक विज्ञापन कंपनी है जो कारोबारियों को उनका कारोबार डिजिटल तरीके से बढ़ाने में मदद करती है। मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इसे 140 फीसदी अधिक 3.10 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 243 फीसदी और तिमाही आधार पर 60 फीसदी उछलकर 34.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफि सालाना आधार पर 9.63 फीसदी बढ़कर 9.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो 2022-23 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 81 फीसदी उछलकर 11.04 करोड़ रुपये हो गया। वहीं समान अवधि में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू दोगुना बढ़कर 82.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वेर्टोज के शेयर आज 8 फीसदी उछलकर 279.50 रुपये पर पहुंचे थे जो इसका दो साल का हाई है। हालांकि मुनाफावसूली के चलते यह नीचे आया है और रेड जोन में आ गया। गुरुवार को यह 260 रुपये पर बंद हुआ था। एक साल पहले 22 जून 2022 को यह 67.35 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद 10 महीने में ही यह 315 फीसदी उछलकर आज 28 अप्रैल 2023 को 279.50 रुपये पर पहुंच गया। 6 महीने में यह 149 फीसदी और इस साल अब तक तीन फीसदी मजबूत हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।