Multibagger Stocks: सीमेंट सेक्टर की कंपनी श्री सीमेंट के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। आज इसके शेयर 24 हजार रुपये के पार हैं लेकिन कभी यह 200 रुपये के भी नीचे था। करीब 20 साल पहले इसके शेयर 200 रुपये के नीचे थे और महज 20 साल में इसने 80 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। आज की बात करें तो मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव है तो इसके शेयर भी फिसल गए। आज BSE पर यह 1.0 फीसदी की गिरावट के साथ 24201.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 24492.55 रुपये के हाई और 24046.60 रुपये के निचले लेवल तक आया था।
Shree Cement ने 20 साल में बना दिया करोड़पति
श्री सीमेंट के शेयर 15 अक्टूबर 2004 को 192.65 रुपये पर थे और अब यह 24201.00 रुपये पर है यानी कि 20 साल में 80 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशक करोड़पति बन गए गए यानी कि 12462 फीसदी रिटर्न मिला। अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 1 फरवरी 2024 को यह एक साल के हाई 30,710.15 रुपये पर था। इस लेवल से 4 महीने में यह करीब 23 फीसदी फिसलकर 4 जून 2024 को 23714.05 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। हालांकि इसके बाद रिकवरी शुरू हुई लेकिन उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल यह करीब 2 फीसदी ही रिकवर हो पाया है और अभी भी एक साल के हाई से यह 21 फीसदी डाउनसाइड है।
बीओबी कैपिटल मार्केट्स ने इसे 25422.00 रुपये के टारगेट प्राइस पर होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सप्लाई की अधिकता की स्थिति में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना प्राथमिकता होगी। हालांकि कैपिसिटी यूटिलाइजेशन 70 फीसदी के करीब रह सकता है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2028 तक 8 करोड़ टन का लक्ष्य हासिल करने के लिए कैपेक्स जारी रहेगा। वित्त वर्ष 2028 तक कैपिटल एक्पेंडिचर 16 हजार करोड़ रुपये रह सकता है और उसके बाद चार साल में 4 हजार करोड़ रुपये कैपेक्स रहेगा। इसके अलावा ब्रोकरेज का कहना है कि सीमेंट कंपनी का फोकस इनऑर्गेनिक ग्रोथ की बजाय ऑर्गेनिक ग्रोथ पर बना रहेगा। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसे होल्ड रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।