Bajaj Auto Shares: बजाज ग्रुप की ऑटो यूनिट बजाज ऑटो के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही उम्मीदों के मुताबिक ही रही। इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ, फिर भी आज जब मार्केट खुला तो यह भारी गिरावट के साथ खुला और गिरता ही गया। कारोबार आगे बढ़ने पर इसकी गिरावट 13 फीसदी हो गई और आज निफ्टी 50 का टॉप लूजर बन गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 12.87 फीसदी की गिरावट के साथ 10,122.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 13.31 फीसदी टूटकर 10,071.00 रुपये के भाव तक आ गया था।
खास बात ये है कि बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज का मानना है कि इसके शेयर 20 हजार रुपये के लेवल तक पहुंच सकते हैं और फिलहाल इस लेवल से यह करीब 49 फीसदी नीचे है । पिछले महीने 27 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई 12,772.15 रुपये पर था और इस हाई से यह 20 फीसदी से अधिक टूट चुका है। पिछले साल 18 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 5,125.25 रुपये पर था।
Bajaj Auto में तेज गिरावट की क्या है वजह?
बजाज ऑटो के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे। हालांकि एनालिस्ट्स के मुताबिक इस साल 2024 में जो ताबड़तोड़ तेजी आई है, उसके चलते इसके शानदार नतीजे का शेयरों पर जो असर दिखना था, वह पहले ही दिख चुका है। इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयरों में इसलिए गिरावट आई क्योंकि इसने दोपहिया गाड़ियों की बिक्री में 5 फीसदी की सुस्त ग्रोथ का अनुमान लगाया है जोकि इसके पहले के अनुमान 5-8 फीसदी का लोअर लेवल है।
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसे 7800 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक उसे फेस्टिल डिमांड को लेकर कंपनी के आउटलुक से उसे आश्चर्य हुआ। कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इंडस्ट्री वॉल्यूम में सालाना आधार पर सिर्फ 1-2 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ जेफरीज ने इसे 13400 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ रही है, सीएनजी बाइक की बिक्री बढ़ रही है और यह ब्राजील में अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इन सबके साथ भारत में दोपहिया गाड़ियों की बढ़ती मांग और निर्यात में रिकवरी के चलते ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2024-2027 के बीच इसका सेल्स वॉल्यूम सालाना 14 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।
सीएलएसए ने इसे 9493 रुपये के टारगेट प्राइस पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इसका एक्सपोर्ट वॉल्यूम लोअर बेस से रिकवर हो रहा है लेकिन फिलहाल वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित EPS से यह 33 गुना भाव पर है। गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि सितंबर तिमाही के नतीजे उसके अनुमान के मुताबिक ही रहे। गोल्डमैन के मुताबिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्चिंग और निर्यात ने ही तेल वाली बाइक के सुस्त ग्रोथ की भरपाई की है। गोल्डमैन ने 12 हजार रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसे कवर करने वाले 45 एनालिस्ट्स में से 20 ने खरीदारी, 9 ने होल्ड और 16 ने सेल रेटिंग दी है।
पहले भी राजीव बजाज शेयरों को लेकर जता चुके हैं टारगेट
राजीव बजाज ने सीएनबीसी-टीवी18 से बाचतीत में कहा कि बजाज ऑटो के शेयर 20 हजार रुपये का लेवल छू सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने शेयरों के भाव को लेकर दावा किया था। उन्होंने मार्च में कहा था कि बजाज ऑटो के शेयर 12 हजार रुपये का लेवल छू सकते हैं और कुछ महीने बाद 18 सितंबर तो इसने 12050 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था। अब एक बार उन्होंने इसके 20 हजार रुपये के लेवल पर पहुंचने की बात कही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।