Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शंस (KNR Construction) के शेयरों ने महज 15 साल में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस महीने यह 7 फीसदी से अधिक उछल चुका है और ब्रोकरेज का मानना है कि अभी इसमें और भी कमाई का मौका है। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी को कोई नया ऑर्डर नहीं मिला है लेकिन दूसरी छमाही में ऑर्डर मिलने के आसार हैं तो ऐसे में मजबूत बैलेंस शीट और काम पूरा करने की दमदार क्षमता के चलते ब्रोकरेज ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। इसके शेयर आज 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 282.30 रुपये के भाव (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुए हैं।
निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस
केएनआर को सितंबर तिमाही में 9.4 अरब रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुमान से 9.9 फीसदी रहा। सितंबर तिमाही में इसे ब्रोकरेज के अनुमान से 1 फीसदी अधिक 1 अरब रुपये और अनुमान से 4.8 फीसदी अधिक 1.7 अरब रुपये का EBITDA हासिल हुआ। हालांकि लागत में भारी उतार-चढ़ाव और हाई फिक्स्ड और ओवरहेड एक्सपेंसेज के चलते EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 1.58 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.98 फीसदी गिरकर 17.7 फीसदी पर आ गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 40 अरब रुपये से अधिक के रेवेन्यू के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया और इसका अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 में 18.6 फीसदी की तुलना में इसका EBITDA मार्जिन 2 से 3 फीसदी कम हो सकता है।
सितंबर 2023 में इसके पास 56.7 अरब रुपये का ऑर्डर था। इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसे कोई नया ऑर्डर नहीं मिला तो कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2024 में ऑर्डर इनफ्लो का टारगेट 40-50 अरब रुपये से घटाकर 30-40 अरब रुपये कर दिया है। इसका टोटल प्रोजेक्ट पाइपलाइन करीब 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है जिसमें 900 अरब रुपये NHAI से, 120 अरब रुपये माइनिंग और 30 अरब रुपये रेलवे प्रोजेक्ट्स से हैं। भारी कॉम्पटीशन को देखते हुए कंपनी अब सिंचाई प्रोजेक्ट्स. रेलवेज, माइनिंग डेवलपमेंट, टनलिंग और मेट्रो जैसे अलग-अलग सेगमेंट्स में प्रोजेक्ट खोज रही है। स्टैंडएलोन लेवल पर इस पर 5 करोड़ रुपये का कर्ज है। मजबूत बैलेंस शीट, शानदार ढंग से काम पूरा करने की स्पीड और वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नई ऑर्डर मिलने की संभावना के चलते ब्रोकरेज ने 341 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है।
KNR Constructions ने 15 साल में बना दिया करोड़पति
केएनआर कंस्ट्रक्शंस के शेयर 21 नवंबर 2008 को महज 2.52 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 282.30 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में निवेशकों के एक लाख रुपये का निवेश 1.12 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। अब अगर पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 9 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 226.20 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने से भी कम समय में यह 28 फीसदी से अधिक उछलकर 29 सितंबर 2023 को एक साल के हाई 289.90 रुपये पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह ढाई फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी यह 20 फीसदी मजबूत हो सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।