Multibagger Stocks: स्टायरिन, पॉलिस्टायरिन, विनाइल एसीटेट और पॉलीविनाइल एल्कोहॉल बनाने वाली कंपनी पॉलीकेम (Polychem) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। मार्च तिमाही के दमदार नतीजे और 20 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज करीब 5 फीसदी उछलकर 1359 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन दिन के आखिरी में यह 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 1311.25 रुपये के भाव (Polychem Share Price) पर बंद हुआ। इसमें देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी की कंपनी में 2.79 फीसदी हिस्सेदारी है।