Get App

Multibagger Stocks: ₹20 डिविडेंड के ऐलान पर बढ़ी खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, LIC ने भी लगाए हैं पैसे और आपने?

Multibagger Stocks: एलआईसी की हिस्सेदारी वाली एक केमिकल कंपनी के शेयर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 171 फीसदी के उछाल और 20 रुपये के डिविडेंड के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ाई है। इसके चलते आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। वहीं लॉन्ग टर्म में यह शेयर मल्टीबैगर भी साबित हुआ है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 19, 2023 पर 4:01 PM
Multibagger Stocks: ₹20 डिविडेंड के ऐलान पर बढ़ी खरीदारी, रिकॉर्ड हाई पर शेयर, LIC ने भी लगाए हैं पैसे और आपने?
19 मार्च 2004 को Polychem के शेयर महज 19.05 रुपये में मिल रहे थे और आज यह 1359 रुपये पर पहुंच गया था। इसका मतलब हुआ कि पॉलीकेम के शेयरों ने निवेशकों को 19 साल में 7034 फीसदी का रिटर्न दिया है यानी कि एक लाख रुपये का निवेश 71 लाख रुपये से अधिक का हो गया।

Multibagger Stocks: स्टायरिन, पॉलिस्टायरिन, विनाइल एसीटेट और पॉलीविनाइल एल्कोहॉल बनाने वाली कंपनी पॉलीकेम (Polychem) के शेयरों में आज शानदार तेजी है। मार्च तिमाही के दमदार नतीजे और 20 रुपये के डिविडेंड के ऐलान पर इसके शेयर आज करीब 5 फीसदी उछलकर 1359 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी सुस्ती आई लेकिन दिन के आखिरी में यह 1.15 फीसदी की मजबूती के साथ 1311.25 रुपये के भाव (Polychem Share Price) पर बंद हुआ। इसमें देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने भी पैसे लगाए हैं। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक एलआईसी की कंपनी में 2.79 फीसदी हिस्सेदारी है।

Polychem के लिए कैसी रही मार्च तिमाही

कंपनी ने गुरुवार 17 मई को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया था। वित्त वर्ष 2023 के लिए यह शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये की फेस वैल्यू एक शेयर पर 200 फीसदी यानी 20 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं वित्तीय नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में इसका कंसालिडेटेड नेट इनकम सालाना आधार पर 15.04 फीसदी बढ़कर 12.85 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 170.90 फीसदी उछलकर 1.49 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें