Credit Cards

SBI Share Price: मुनाफे में 83% उछाल पर चमके शेयर, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी

SBI Share Price: मार्च तिमाही में देश के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई को कितना मुनाफा होगा, इसे लेकर मनीकंट्रोल ने ब्रोकरेज के बीच जो पोल कराया था, उसके हिसाब से इसका मुनाफा 68 फीसदी बढ़ना था लेकिन एसबीआई ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं

अपडेटेड May 19, 2023 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
SBI ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है जो 14 जून को क्रेडिट होगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    देश के सबसे बड़े बैंक SBI के लिए मार्च तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही में इसका मुनाफा सालाना आधार पर 83 फीसदी उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसबीआई को कितना मुनाफा होगा, इसे लेकर मनीकंट्रोल ने ब्रोकरेज के बीच जो पोल कराया था, उसके हिसाब से इसका मुनाफा 68 फीसदी बढ़ना था लेकिन एसबीआई ने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। ऐसे में ब्रोकरेज काफी उत्साहित हैं। बैंक के शानदार नतीजे पर आज कमजोर मार्केट में भी इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। बीएसई पर फिलहाल यह 0.24%  के उछाल के साथ 575.50 रुपये (SBI Share Price) पर है।

    एसबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 11.30 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जो 14 जून को क्रेडिट होगा। अब अगर इसके शेयरों के आगे की चाल की बात करें को ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के नतीजे पर जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह नीचे दिया जा रहा है।

    Nexus Select Trust Listing: कमजोर मार्केट में 3% लिस्टिंग गेन, कंपनी जुटाए गए पैसे ऐसे करेगी खर्च


    SBI Investment Strategy

    Morgan Stanley

    ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनले ने 715 रुपये प्रति शेयर के टारगेट पर एसबीआई को ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक हाई मार्जिन, कम क्रेडिट कॉस्ट और हाई ट्रेजरी गेन के चलते इसका शुद्ध मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 17 फीसदी रही।

    Bernstein

    इस सिक्योरिटीज फर्म ने एसबीआई को 700 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। सिक्योरिटीज फर्म के मुताबिक एसबीआई के लिए लोन की मजबूत ग्रोथ, मार्जिन में उछाल और क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट पॉजिटिव रही। वहीं दूसरी तरफ वेतन में बदलाव के चलते ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर में लगातार जारी बढ़ोतरी एकमात्र निगेटिव प्वाइंट रहा।

    Layoff News: Oracle से 3 हजार एंप्लॉयीज की छुट्टी, जिनकी नौकरी बची है उन्हें भी झटका

    JPMorgan

    ब्रोकरेज हाउस ने 720 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। कम प्रोविजन के चलते इसके नेट इनकम को सपोर्ट मिला। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी उम्मीद के मुताबिक ही रहा। डोमेस्टिक लोन ग्रोथ 16 फीसदी रही जो ओवरऑल सिस्टम के मुकाबले अधिक रहा। ब्रोकरेज के मुताबिक एसबीआई के साथ मार्च तिमाही में सिर्फ एक निगेटिव यह रहा कि इसके कैपिटल एक्सपेंडिचर में उछाल रही।

    SBI Q4 Result: मुनाफा 83% बढ़कर ₹16,694 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 11.30 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

    Motilal Oswal

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक एसबीआई के लिए मार्च तिमाही मिली-जुली रही। इसका मार्जिन बढ़ा और प्रोविजन कम हुआ तो दूसरी तरफ हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर के चलते इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट प्रभावित हुआ। ब्रोकरेज के मुताबिक लोन बुक में फ्लोटिंग लोन का रेश्यो अधिक होने के चलते अगर डिपॉजिट कॉस्ट बढ़ती भी है तो इसके नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NII) और ओवरऑल अर्निंग्स को सपोर्ट मिलेगा। मोतीलाल ओसवाल ने एसबीआई में 700 रुपये के टारगेट प्राइस पर फिर खरीदारी की रेटिंग दी है।

    Crayons Advertising IPO: इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़, सोमवार को खुलेगा आईपीओ 

    Nirmal Bang

    ब्रोकरेज ने 664 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। बेहतर बैंलेस शीट, नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) में उछाल और कम प्रोविजन के दम पर एसबीआई के लिए मार्च तिमाही बहुत शानदार रही। तिमाही आधार पर डोमेस्टिक क्रेडिट में 4.9 की ग्रोथ और डिपॉजिट में 5.1 फीसदी की ग्रोथ के चलते इसका बैलेंस शीट बढ़ा है।

    एसबीआई के मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि बैंक के पास 4 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त एसएलआर है जिससे इसके आगे की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कम स्लिपेज और हायर रिकवरी और अपग्रेड के चलते इसके एसेट क्वालिटी में सुधार जारी रहा। मार्च तिमाही में इसका RoA (रिटर्न ऑन एसेट) 1.2 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 20.6 फीसदी रहा जो करीब दस साल का हाई है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।