Multibagger Stocks: आयरन ओर निकालने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी NMDC अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो चुका है। वैसे तो 5 जनवरी को NMDC के शेयर कारोबार के अंत में गिरकर 222.65 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन इंट्रा डे में यह अपने कई साल के हाई लेवल पर पहुंच गया था। इस दौरान NMDC के शेयरों ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म में देखें तो इसने महज 22 हजार रुपये लगाने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया। वहीं शॉर्ट टर्म में भी इस शेयर ने 8 महीने से भी कम समय में निवेश को डबल से ज्यादा कर दिया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कंपनी की दमदार स्थिति देखते हुए इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इस हिसाब से NMDC का शेयर प्राइस अपने मौजूदा लेवल से 10 फीसदी से ज्यादा भाग सकता है।