Multibagger Stocks: दिग्गज पीएसयू स्टॉक मंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (Mangalore Refinery and Petrochemicals) के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है। दिसंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर यह घाटे से मुनाफे में आई है लेकिन फिर भी घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे सेल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह 21 फीसदी टूट सकता है। इसके शेयर आज BSE पर 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 170.90 रुपये के भाव (Mangalore Refinery Share Price) पर बंद हुए हैं।
ब्रोकरेज ने क्यों दी सेल रेटिंग
मंगलौर रिफाइनरी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई लेकिन ब्रोकरेज के मुताबिक यह उसके अनुमान से कम रही। इसका EBITDA भी ब्रोकरेज के अनुमान से कम रहा। दिसंबर तिमाही में इसके कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 के इसके EBITDA के अनुमान में 7 फीसदी और शुद्ध मुनाफे के अनुमान में 11 फीसदी की कटौती कर दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह शेयर वित्त वर्ष 2025 के अनुमानित बुक वैल्यू के हिसाब से 2.2 गुने भाव पर है जो इसके लॉन्ग टर्म एवरेज 1.3 गुने से अधिक है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज ने इसे 135 रुपये के टारगेट प्राइस पर सेल रेटिंग दी है।
कैसी रही Mangalore Refinery के लिए दिसंबर तिमाही
मंगलौर रिफाइनरी को दिसंबर तिमाही में 392.08 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2022 में इसे 194.95 करोड़ का घाटा हुआ था। हालांकि इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 30,966.16 करोड़ रुपये से घटकर 28,383.41 करोड़ पर आ गया।
शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है
मंगलौर रिफाइनरी एंड केमिकल्स के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 23.60 रुपये पर थे। अब यह 170.90 रुपये पर है यानी कि चार साल से भी कम समय में इसने निवेशकों की पूंजी सात गुने से अधिक बढ़ाई है। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 28 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 49.20 रुपये पर था। इस लेवल से 11 महीने में यह 278 फीसदी उछलकर 15 जनवरी 2024 को 185.85 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और इस लेवल से यह 8 फीसदी नीचे आ चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।