Multibagger Stocks: सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया कराने वाली सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयर ऐसे शेयर साबित हुए हैं जिसे किसी भी वक्त खरीद लिया जाए, शानदार रिटर्न मिल रहा है। यह शेयर न सिर्फ लॉन्ग टर्म बल्कि शॉर्ट टर्म में भी किंग साबित हुआ है। 11 महीने में इसने 190 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है तो 11 साल में 88 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज IDBI कैपिटल ने इसमें तेजी का अच्छा रुझान देखते हुए खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू कर दी है। इसके शेयर अभी BSE पर 739.55 रुपये के भाव (Sonata Software Share Price) पर हैं।
