Multibagger Stocks: सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) के शेयरों में आज करीब आधे फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने फटाफट निवेशकों को करोड़पति बनाया है और वह भी महज 21 हजार रुपये के निवेश पर। इस वित्त वर्ष 2023-24 में यह करीब 11 फीसदी मजबूत हो चुका है। अब आज की बात करें तो मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में यह बीएसई पर 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 1403 रुपये के भाव (Jyoti Resins and Adhesives Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1428.75 रुपये तक पहुंचा था।
21 हजार रुपये के निवेश पर बना दिया करोड़पति
ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स के शेयर 13 जून 2014 को महज 2.95 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 47459 फीसदी ऊपर 1403 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों को इसने 21 हजार रुपये के निवेश पर महज 9 साल में करोड़पति बना दिया है। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिला है।
पिछले साल 21 जून 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 699.63 रुपये पर था। इसके बाद तीन महीने में ही यह 160 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2022 को 1818.45 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 23 फीसदी नीचे है। इस वित्त वर्ष 2023-24 में अब यह करीब 11 फीसदी मजबूत हो चुका है।
ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाती है। यह यूरो 7000 ब्रांड नाम से कई प्रकार के वुड एढेसिव्स (सफेद गोंद) बनाती है। इस ब्रांड को 2006 में लॉन्च किया गया था जो अब खुदरा मार्केट में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला एढेसिव ब्रांड है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो मार्च 2023 तिमाही में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 65.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसका नेट प्रॉफिट समान अवधि में 137 फीसदी उछलकर 16.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।