Credit Cards

IREDA IPO: एक और सरकारी कंपनी का इश्यू लाने की तैयारी, यहां तक पहुंच चुकी है बात

IREDA IPO: एक और सरकारी कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है। इस बार बारी इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की है। आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने पिछले महीने इसे सरकार की हिस्सेदारी बेचने और नए इक्विटी शेयर जारी करके पैसे जुटाने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी। इसकी आईपीओ योजना की जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने दी

अपडेटेड Jun 05, 2023 पर 9:24 AM
Story continues below Advertisement
IREDA के आईपीओ को लेकर मर्चेंट बैंकर्स को काम पर लगा दिया गया है और वे वैल्यूएशन तय करेंगे। तुहिन के मुताबिक तीन से चार महीने में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया जा सकता है यानी सितंबर तक का समय लग जाएगा।

IREDA IPO: एक और सरकारी कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है। इस बार बारी इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) की है। सरकार की योजना बाजार नियामक सेबी के पास इसका ड्राफ्ट फाइल करने की है। यह जानकारी डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसे लेकर मर्चेंट बैंकर्स को काम पर लगा दिया गया है और वे वैल्यूएशन तय करेंगे। तुहिन के मुताबिक तीन से चार महीने में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया जा सकता है यानी सितंबर तक का समय लग जाएगा।

Microsoft का बड़ा दांव! Amazon Web Services के टॉप एंप्लॉयी को किया अपने पाले में

IREDA के बारे में डिटेल्स


मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) के तहत IREDA रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी एफिशिएंसी प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग करती है। यह एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है जिसमें पिछले साल मार्च 2022 में सरकार ने 1500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी। वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 865 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था। पिछले महीने आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने इसे सरकार की हिस्सेदारी बेचने और नए इक्विटी शेयर जारी करके पैसे जुटाने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी दी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।