Multibagger Stocks: 'Tesla' को बैट्री सप्लाई करने वाली कंपनी ने तीन साल में 1300% बढ़ाया पैसा, तीन महीने में निवेश दोगुना

Multibagger Stocks: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। आज मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट का दबाव है लेकिन उसके पहले तीन महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों को 112 फीसदी बढ़ा दिया था यानी निवेश दोगुना से अधिक हो गया। शुक्रवार और सोमवार को यह अपर सर्किट पर बंद हुआ था

अपडेटेड Jun 13, 2023 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
Urja Global के शेयर 1 अप्रैल 2020 को महज 91 पैसे के भाव पर थे। इस समय यह 11.85 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन साल में 1202 फीसदी बढ़ चुकी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Multibagger Stocks: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। आज मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट का दबाव है लेकिन उसके पहले तीन महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों को 112 फीसदी बढ़ा दिया था यानी निवेश दोगुना से अधिक हो गया। आज की गिरावट को छोड़ दें तो लगातार दो दिन यानी शुक्रवार और सोमवार को यह 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद हुआ था। आज बीएसई पर यह 6.99 फीसदी की गिरावट के साथ 11.85 रुपये (Urja Global Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। बता दें कि इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के शॉर्ट टर्म के पहले स्टेज में है।

    Zee Ent Share Price: सेबी की कार्रवाई पर ढह गए शेयर, अब सोनी के साथ विलय पर भी मंडराया बादल

    'Tesla' के चलते लगातार दो दिन अपर सर्किट पर थे शेयर


    ऊर्जा ग्लोबल ने 8 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसे टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत ऊर्जा ग्लोबल टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power USA) ब्रांड के लिए बैटरी बनाकर सप्लाई करना है। इसके अलावा सौदे के तहत ऊर्जा ग्लोबल टेस्ला सर्विस सेंटर्स के जरिए इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) बैटरी सर्विसेज देगी। टेस्ला नाम के चलते निवेशकों का ध्यान इस ओर आया और जमकर खरीदारी के चलते लगातार दो दिन शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि टेस्ला पावर गुरुग्राम की कंपनी है और इसका एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) से कोई जुड़ाव नहीं है।

    Layoff News: अमेरिकी कंपनियों ने तोड़ा छंटनी का रिकॉर्ड, AI ने भी खाई ढेर सारी जॉब्स, आंकड़ों से बड़ा खुलासा

    तीन साल में Urja Global ने 1300% बढ़ाया पैसा

    ऊर्जा ग्लोबल के शेयर 1 अप्रैल 2020 को महज 91 पैसे के भाव पर थे। इस समय यह 11.85 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन साल में 1202 फीसदी बढ़ चुकी है। वहीं अगर आज की गिरावट को छोड़ दें तो कल सोमवार को यह बीएसई पर 12.74 रुपये पर बंद हुआ था और इसके हिसाब से निवेशकों की पूंजी तीन साल में 1300 फीसदी बढ़ गई।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Jun 13, 2023 2:01 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।