Multibagger Stocks: सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ऊर्जा ग्लोबल (Urja Global) के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। आज मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट का दबाव है लेकिन उसके पहले तीन महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों को 112 फीसदी बढ़ा दिया था यानी निवेश दोगुना से अधिक हो गया। आज की गिरावट को छोड़ दें तो लगातार दो दिन यानी शुक्रवार और सोमवार को यह 20% उछलकर अपर सर्किट पर बंद हुआ था। आज बीएसई पर यह 6.99 फीसदी की गिरावट के साथ 11.85 रुपये (Urja Global Share Price) पर ट्रेड हो रहे हैं। बता दें कि इसके शेयरों में उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है और यह एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के शॉर्ट टर्म के पहले स्टेज में है।
'Tesla' के चलते लगातार दो दिन अपर सर्किट पर थे शेयर
ऊर्जा ग्लोबल ने 8 जून को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि इसे टेस्ला पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत ऊर्जा ग्लोबल टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power USA) ब्रांड के लिए बैटरी बनाकर सप्लाई करना है। इसके अलावा सौदे के तहत ऊर्जा ग्लोबल टेस्ला सर्विस सेंटर्स के जरिए इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) बैटरी सर्विसेज देगी। टेस्ला नाम के चलते निवेशकों का ध्यान इस ओर आया और जमकर खरीदारी के चलते लगातार दो दिन शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। हालांकि टेस्ला पावर गुरुग्राम की कंपनी है और इसका एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) से कोई जुड़ाव नहीं है।
तीन साल में Urja Global ने 1300% बढ़ाया पैसा
ऊर्जा ग्लोबल के शेयर 1 अप्रैल 2020 को महज 91 पैसे के भाव पर थे। इस समय यह 11.85 रुपये पर है यानी कि निवेशकों की पूंजी तीन साल में 1202 फीसदी बढ़ चुकी है। वहीं अगर आज की गिरावट को छोड़ दें तो कल सोमवार को यह बीएसई पर 12.74 रुपये पर बंद हुआ था और इसके हिसाब से निवेशकों की पूंजी तीन साल में 1300 फीसदी बढ़ गई।